
राजसमंद (राजस्थान). नाथद्वारा (Nathdwara) के बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब बैंक में रुपये जमा करवाने आए युवक को अचानक हार्ट अटैक (suddenly heart attack) आ गया। बैंक के सतर्क कर्मचारी ने तुरंत सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचाई। इस मानवीय संवेदनाओं से भरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे, नेडच निवासी सोहनलाल रेबारी बैंक में अपने खाते में रुपये जमा कराने पहुंचे थे। वह पर्ची भर ही रहे थे कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। तेज आवाज सुनकर वहां मौजूद बैंक गार्ड और अन्य कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़े।
बैंक के कर्मठ सुरवीर सिंह ने बिना समय गंवाए सीपीआर देना शुरू किया। करीब पांच मिनट तक लगातार प्रयास करने के बाद युवक को होश आया और उसकी सांसें फिर से चलने लगीं। इस बीच बैंक में मौजूद लोगों की सांसें थम गई थीं, लेकिन जैसे ही युवक को होश आया, सभी ने राहत की सांस ली।
बैंक मैनेजर कपिल देव चारण ने तुरंत ऑटो बुलवाया और युवक को लालबाग स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक का उपचार किया। कुछ समय बाद युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और बैंक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग बैंक कर्मचारी की तत्परता और इंसानियत की भावना की खूब सराहना कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित निर्णय और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी जीवन बचा सकती है। यदि समय रहते सीपीआर नहीं दिया जाता, तो यह हादसा बेहद दुखद हो सकता था।
देखिए मौत के मुंह से बचाने वाला वो वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।