राजस्थान की बहू ईशा अंबानी का रक्षाबंधन पर बड़ा धमाका, कौन सी डील मचाएगी धूम

Published : Aug 19, 2024, 11:27 AM IST

रिलायंस रिटेल की प्रमुख ईशा अंबानी ने रक्षाबंधन के मौके पर इटली की कॉस्मेटिक ब्रांड कंपनी किको मिलानो के साथ 100 करोड़ से ज्यादा की डील की है। इस डील के बाद किको मिलानो के प्रोडक्ट भारत में कई देसी और विदेशी प्रोडक्ट्स को टक्कर देंगे।

PREV
19
रक्षाबंधन पर ईशा अंबानी की चर्चा

आज रक्षाबंधन है। ऐसे मौकों पर ज्यादा चर्चा भाई-बहनों से जुड़े किस्से की होती है। लेकिन आज राजस्थान में चर्चा शेखावाटी की बहू ईशा अंबानी की है।

29
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी

ईशा अंबानी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी की बेटी है। वो वह राजस्थान के झुंझुनू जिले के पीरामल परिवार की बहू है।

39
इटली की कॉस्मेटिक ब्रांड कंपनी किको मिलानो के साथ डील

ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल की प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली हुई है। ईशा अंबानी ने इटली की कॉस्मेटिक ब्रांड कंपनी किको मिलानो के साथ डील किया है।

49
इटली की कॉस्मेटिक ब्रांड कंपनी से ईशा अंबानी की डील

इटली की कॉस्मेटिक ब्रांड कंपनी से 100 करोड़ से ज्यादा की डील की गई है। आपको बता दें कि दोनों के बीच टाई अप होने के बाद, जो प्रोडक्ट आएंगे वो भारत में मौजूद कई देसी और विदेशी प्रोडक्ट्स को टक्कर देंगे।

59
किको मिलानो के प्रोडक्ट

इटली की कंपनी किको मिलानो, जिसके साथ ईशा अंबानी ने डील किया है। वो करीब 12 से ज्यादा स्किन केयर और अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार करती है।

69
ईशा अंबानी की दूसरी कंपनी के साथ डील

ये पहला मौका नहीं है जब ईशा अंबानी ने कोई डील की हो। इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड टीरा को भी अपने साथ शामिल किया था।

79
ईशा अंबानी के विदेशी कंपनी किको के साथ संबंध

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईशा अंबानी विदेशी कंपनी किको के करीब 6 शहरों में ब्रांड स्टोर शुरू करने पर प्लानिंग कर रही है।

89
देश के कई शहरों में खुलेंगे किको के स्टोर

ईशा अंबानी के साथ डील करने वाली किको का स्टोर देश के बड़े महानगर दिल्ली मुंबई पुणे लखनऊ जैसे बड़े शहरों में खोले जाएंगे। जल्द ही इसके लिए काम भी शुरू होगा।

99
ईशा अंबानी रहती हैं सुर्खियों में

ईशा अंबानी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में छोटे भाई अनंत अंबानी की शादी में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Recommended Stories