राजस्थान में बारिश का कहर, 13 दिन में 40 लोग मरे, उफान मारती सड़कें, देखें फोटों

राजस्थान में इन दिनों बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। आलाम ये है कि महज 13 दिनों के अंदर राज्य के कई जिलें पानी की जद में आ गए है। इसके लिए बीते 13 दिनों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

sourav kumar | Published : Aug 14, 2024 7:38 AM IST / Updated: Aug 14 2024, 01:09 PM IST
113
बारिश ने तोड़ें सारे रिकॉर्ड

राजस्थान में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी अगस्त महीना भी पूरा नहीं हुआ कि औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि अभी मानसून सक्रिय रहने वाला है।

213
राजस्थान में सेना ने संभाली जिम्मेदारी

राजस्थान में जारी भारी बारिश के चलते सेना का सहारा लेना पड़ा। इसके लिए सेना के जवान नाव में भरकर शहरों के रोड पर मौजूद है।

313
राजस्थान में बारिश का कहर

राजस्थान में आज भी बारिश के चलते दोसा सहित अन्य जिलों में स्कूलों की छुट्टियां की गई है। आज भी जयपुर,सीकर और आसपास के जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

413
बारिश के वजह से बाढ़ के हालात

करौली धौलपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तो बाढ़ के हालात हो चुके हैं। जहां बारिश होने के बाद 3 दिन निकल जाने पर भी पानी की निकासी नहीं हुई।

513
आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत

राजस्थान की गालियों में बारिश का पानी घुटनों तक भरा हुआ है। इस वजह से आम लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

613
राजस्थान में बारिश की वजह से मौत

राजस्थान में इस बारिश के चलते अब मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 13 दिनों में बारिश के चलते 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

713
बारिश के चलते खोले गए बांध के गेट

बारिश के चलते करौली के पांचना बांध के 6 गेट खोले जा चुके हैं। इसके अलावा राणा प्रताप सागर बांध, कोटा बैराज सहित बड़े बांध भी ओवरफ्लो होने की कगार पर है।

813
राजधानी जयपुर के कानोता बांध में डूबे

हाल ही में राजधानी जयपुर में कानोता बांध में डूबने से चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा भरतपुर में 7 दोस्त एक साथ नदी में डूब गए।

913
बारिश की वजह से बिगड़े हालात

जयपुर में गलता तीर्थ पर कावड़ लेने आए दो भाइयों की भी डूबने से मौत हुई। इसके अलावा बिजली गिरने से और पानी के बीच जाने से प्रदेश में अन्य मौत भी हुई है।

1013
राजस्थान में बारिश का अलर्ट

फिलहाल राजस्थान में 17 अगस्त तक तेज बारिश होगी। 15 अगस्त के बाद राजस्थान के जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

1113
पानी में डूबी कार

सड़कों पर पानी भर जाने से कार पूरी तरह से डूब चुकी है। इस तरह का नजारा राजस्थान के लिए आम हो गया है। 

1213
सड़कें झीलों में तब्दील हुई

राजस्थान के कई शहरों में पानी भर चुका है। आलम ये है कि वहां की सड़कें झीलों में तब्दील हो चुकी है। 

1313
राजस्थान के मुख्यमंत्री का हवाई सर्वेक्षण

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बाढ़ ग्रसित इलाकों को हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान वो राज्य के विभिन्न जगहों का दौरा किया और अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos