
Online Shopping Alert : देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर नकली और डुप्लीकेट उत्पादों की बढ़ती बिक्री उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बन गई है। जनवरी 2025 से जून 2025 के बीच 7,221 उपभोक्ता शिकायतें केवल नकली उत्पादों को लेकर दर्ज की गई हैं, जो पिछले पूरे वर्ष की तुलना में काफी अधिक हैं। वर्ष 2024 में ऐसी शिकायतों की संख्या 4,997 रही थी।
यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने हाल ही में लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ई-कॉमर्स में बढ़ रही अनुचित व्यापारिक प्रथाओं पर लगाम कसने के लिए कई कदम उठा रही है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने इस साल विभिन्न राज्यों में 22 तलाशी और जब्ती अभियान भी चलाए हैं। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में 3-3, राजस्थान और तमिलनाडु में 2-2, तथा अन्य राज्यों जैसे गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में 1-1 अभियान शामिल रहे।
यह भी पढ़ें-प्रोडक्ट्स की फर्जी रिव्यू की तो ई-कॉमर्स कंपनियों पर लग सकता है भारी जुर्माना
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।