उदयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: नॉनवेज दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला

Published : Aug 07, 2025, 11:37 AM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 11:38 AM IST
Shivpuri Crime News Hindi

सार

Udaipur Shopkeeper Murder: बीकानेर के बाद उदयपुर से भी हिंसक अपराध की घटना सामने आई है। सायरा थाना क्षेत्र के विसमा गांव में 60 वर्षीय नानूराम खटीक की नॉनवेज की दुकान पर चार युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।  

Udaipu Crime News : राजस्थान – जिले के सायरा थाना क्षेत्र के विसमा गांव में एक बुजुर्ग दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात गुरुवार रात करीब 10 बजे उस समय हुई जब चार युवक नॉनवेज लेने दुकान पर आए और पैसे कम होने के चलते दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया। मामूली विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने बुजुर्ग दुकानदार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

पूरे परिवार को कमरे में बंद कर बरपाया कहर

मृतक की पहचान नानूराम खटीक (60) के रूप में हुई है। उनका घर के बाहर ही नॉनवेज का छोटा-सा ठेला था। मृतक के बेटे विनोद खटीक के अनुसार, हमलावर पहले से उग्र थे और वारदात के समय पूरे परिवार को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद नानूराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए।

उदयपुर पुलिस मौके पर तैनात

सूचना मिलते ही सायरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है। थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर पड़ोसी गांव के रहने वाले हैं।

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। बड़ी संख्या में समाजजन और परिजन अस्पताल में जमा हैं और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वारदात न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज