Rajendra Gudha Statement. राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सीता पर विवादित टिप्पणी की है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सीता इतनी सुंदर थी राम और रावण दोनों उसके पीछे पागल थे। इससे पहले भी वे कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही राजेंद्र गुढ़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों से कहा था कि उनके एरिया की सड़कों को कटरीना कैफ के गालों को तरह बनाना होगा।
राजेंद्र गुढ़ा ने की राम-सीता पर विवादित टिप्पणी
राजस्थान में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने झूंझनू में भगवान राम और मां सीता पर ऐसा बयान दिया है, जिस पर लोग गुस्सा हैं। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि माता सीता इतनी सुंदर थीं कि भगवान राम और रावण दोनों पागल थे। बीजेपी ने राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
बीजेपी ने जताया कड़ा विरोध
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजान पूनावाला ने कहा कि यह कांग्रेस का असली हिंदू विरोधी चेहरा है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पहले भी भगवान राम पर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस राम मंदिर का विरोध कर चुकी है। हिंदू आतंकवाद की बात भी कांग्रेस ने ही की थी। बीजेपी के प्रवक्ता ने अशोक गहलोत सरकार से तत्काल राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी की मांग की है।
विवादित बयान देते हैं राजेंद्र गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा ने बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके इलाके की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों की तरह बनाओ। इस बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने भी नाराजगी जताई थी।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।