
जयपुर. Rajasthan latest news : राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामगढ़ बांध जो पिछले करीब दो दशक से सूखा पड़ा है। अब जल्द ही इसका नक्शा बदलने वाला है। सरकार इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेगी।दरअसल रामगढ़ बांध जयपुर में बाणगंगा नदी के किनारे पर बना ऐतिहासिक बांध है। जो करीब 100 साल पुराना है। 1903 में बनाकर यह तैयार हुआ।
यह बांध करीब 16 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है जिसकी भराव क्षमता 75.04 मिलियन क्यूबिक मीटर है। बांध के चारों तरफ अरावली की पहाड़ियों और घने जंगल है। इसे देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि यह इलाका राजस्थान में है। पुराने समय में यह जयपुर और आसपास के इलाकों में करीब 30 लाख लोगों की प्यास बुझाता था। राजधानी जयपुर के लिए यह महत्वपूर्ण जल स्रोत था।
2005 तक रामगढ़ बांध से पाइपलाइन के जरिए जयपुर को पानी की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन 2005 में यह सूखा पड़ गया। अब सरकार यहां पुनर्वास के लिए प्रयास कर रही है। इसे एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में तैयार किया जाएगा। ऐसे में यहां बांध का रिनोवेशन तो होगा ही। साथ ही पर्यटकों के आने से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। सरकार का प्रयास रहेगा कि आसपास के एरिया में कई होटल और रेस्टोरेंट भी संचालित हो। जिससे कि यहां आने वाले पर्यटकों की सारी सुविधाएं मिल सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।