राजस्थान के स्कूलों में 22 जनवरी को होगा भव्य उत्सव, मनाया जाएगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस

रामनगरी अयोध्या में हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा वाला दिन बड़ा यादगार है। राजस्थान के स्कूल कैलेंडर में अब रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस शामिल हो गया है। यानि 22 जनवरी को सरकारी पर्व के रूप में मनाया जाएगा। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 8, 2024 10:35 AM IST / Updated: Jul 08 2024, 04:16 PM IST

जयपुर. रामलला का क्रेज बरकरार है।‌ अयोध्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बीच अब राजस्थान में तो सरकार ने एक नया आदेश निकाल दिया है। यह सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के लिए मायने रखता है । राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग के कैलेंडर में 22 जनवरी को अंकित कर दिया है और इस दिन रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाने की जानकारी दे दी है। इसके अलावा 17 अगस्त को लेकर भी बड़ा आयोजन करने की तैयारी चल रही है ।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी के किए आदेश

Latest Videos

दरअसल, हर बार नए सत्र शुरू होने के साथ ही सरकारी स्कूलों के लिए कैलेंडर तैयार होता है । जिसमें साल भर की छुट्टियां और अन्य आयोजन दिए जाते हैं । इस बार जो कैलेंडर तैयार किया गया है उसमें 17 अगस्त और 22 जनवरी की तारीख को भी अंकित किया गया है । दोनों ही दिन स्कूलों में विशेष आयोजन करने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदेश जारी किए हैं ।

शिक्षकों को सख्त दी गई है यह हिदायत

17 अगस्त को शनिवार है और इस दिन को रक्षा सूत्र दिन के नाम से मनाया जाना है । 19 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण 17 अगस्त शनिवार को ही यह आयोजन किया जाना है। शिक्षकों को यह हिदायत दी गई है कि हर छात्र और छात्रा आपस में रक्षा सूत्र बांधें और तिलक लगाएं । इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी ।

22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस

इसी तरह 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस के नाम से स्कूलों में मनाया जाएगा और इस दिन कार्यक्रम भी रखे जाएंगे, चीफ गेस्ट बुलाए जाएंगे और बच्चों को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। यह पहली बार हो रहा है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर इतना बड़ा आयोजन स्कूलों में किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म