राजस्थान में होने वाला कुछ बड़ा? CM भजनलाल पहुंचे वसुंधरा राजे के घर, बंद कमरे में बातचीत

Published : Jul 08, 2024, 11:34 AM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 02:12 PM IST
Vasundhara Raje and CM Bhajanlal

सार

राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुछ बड़ा होने वाला है। क्योंकि अचानक से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद वसुंधरा से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। 

जयपुर. राजस्थान में जब भी भारतीय जनता पार्टी का जिक्र होता है तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्हें राजस्थान की राजनीति में मैडम नाम से पहचान मिली हुई है उनका नाम जुबां पर जरूर आता है। हालांकि इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों में ही वह कम एक्टिव रही। लेकिन अब राजस्थान में 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के पहले पार्टी आलाकमान और प्रदेश के नेता उनसे संपर्क साध रहे हैं।

राजस्थान की राजनीति में मची हलचल

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद वसुंधरा से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। यहां उनकी वसुंधरा से करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। इस 1 घंटे की मुलाकात के बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। हालांकि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी चुनाव के पहले वसुंधरा राजे को साधने में लगी है।

किरोड़ी लाल मीणा भी दे चुके हैं मंत्री पद से इस्तीफा

आपको बता दें कि बीते दिनों पार्टी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब 10 जुलाई को प्रदेश का बजट आने वाला है। वही इस बार लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने 11 सीटों पर हार का सामना किया है। अब पार्टी चाहती है कि वसुंधरा राजे को साथ लेकर राजस्थान में राजनीति की जाए।

13 जुलाई को जयपुर में भाजपा हो सकता है बड़ा फैसला

वहीं माना जा रहा है कि बजट के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अहम विभाग मिल सकता है। वही 13 जुलाई को जयपुर में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है। इससे पहले पार्टी वसुंधरा राजे को साथ लेकर प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों को एक साथ लेकर एकजुटता का संदेश देना चाहती है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के सतीश पूनिया अब हरियाणा भाजपा के नए इंचार्ज, विधानसभा में रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी