राजस्थान में होने वाला कुछ बड़ा? CM भजनलाल पहुंचे वसुंधरा राजे के घर, बंद कमरे में बातचीत

राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुछ बड़ा होने वाला है। क्योंकि अचानक से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद वसुंधरा से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 8, 2024 6:04 AM IST / Updated: Jul 08 2024, 02:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जब भी भारतीय जनता पार्टी का जिक्र होता है तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्हें राजस्थान की राजनीति में मैडम नाम से पहचान मिली हुई है उनका नाम जुबां पर जरूर आता है। हालांकि इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों में ही वह कम एक्टिव रही। लेकिन अब राजस्थान में 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के पहले पार्टी आलाकमान और प्रदेश के नेता उनसे संपर्क साध रहे हैं।

राजस्थान की राजनीति में मची हलचल

Latest Videos

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद वसुंधरा से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। यहां उनकी वसुंधरा से करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। इस 1 घंटे की मुलाकात के बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। हालांकि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी चुनाव के पहले वसुंधरा राजे को साधने में लगी है।

किरोड़ी लाल मीणा भी दे चुके हैं मंत्री पद से इस्तीफा

आपको बता दें कि बीते दिनों पार्टी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब 10 जुलाई को प्रदेश का बजट आने वाला है। वही इस बार लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने 11 सीटों पर हार का सामना किया है। अब पार्टी चाहती है कि वसुंधरा राजे को साथ लेकर राजस्थान में राजनीति की जाए।

13 जुलाई को जयपुर में भाजपा हो सकता है बड़ा फैसला

वहीं माना जा रहा है कि बजट के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अहम विभाग मिल सकता है। वही 13 जुलाई को जयपुर में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है। इससे पहले पार्टी वसुंधरा राजे को साथ लेकर प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों को एक साथ लेकर एकजुटता का संदेश देना चाहती है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के सतीश पूनिया अब हरियाणा भाजपा के नए इंचार्ज, विधानसभा में रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts