राजस्थान में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तीन की मौत हो गई है। वहीं 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें से किसी का हाथ कटा है, तो किसी का पैर तो किसी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शाहपुरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन मौत हो चुकी है। इसके अलावा 25 लोग घायल है। इन घायलों में किसी का हाथ कट कर अलग हो चुका है, तो किसी के दोनों पैर कट गए हैं। किसी के सिर में भारी चोट लगी है। जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर यह हादसा आज तड़के 4 बजे हुआ है। दोनों गाड़ियां अलवर कट के नजदीक टकराई हैं ।
सीमेंट से भरा था ट्रेलर
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रेलर हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान बस ने उसे ओवरटेक करना चाहा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। बस तेज रफ्तार में थी और वह सीधे ट्रक में जा घुसी। जिस दिशा से ओवरटेक किया जा रहा था, उस तरफ से पूरी बस खत्म हो चुकी है ।
यह भी पढ़ें : IIT और JEE करने MP के स्टूडेंट्स ने बनाया ये कैसा प्लान, CCTV फुटेज देखकर उड़ गए होश
दिल्ली से जयुपर जा रही बस
पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी। बस में सवार दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और 16 साल का बेटा प्रीतम अग्रवाल इस हादसे में खत्म हो चुके हैं। करीब 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से सभी की हालत बेहद गंभीर है। दोनों वाहन इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उनको क्रेन की मदद से बाहर निकल गया। हाईवे पर 2 घंटे जाम रहा। माना जा रहा है बस चालक ने ओवरटेक करते समय स्पीड का पूरा अंदाजा नहीं लगाया, जिस समय यह घटना हुई उसे समय लगभग सभी सवारियां गहरी नींद में थी।
यह भी पढ़ें : UP में पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही प्रेमी के साथ भाग गई 11 बीवियां