Horrific Road Accident in Jaipur: यात्री बस और ट्रेलर में भयाक टक्कर, किसी का कटा हाथ-किसी का कटकर अलग हो गया पैर

राजस्थान में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तीन की मौत हो गई है। वहीं 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें से किसी का हाथ कटा है, तो किसी का पैर तो किसी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

subodh kumar | Published : Jul 8, 2024 5:05 AM IST / Updated: Jul 08 2024, 02:16 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शाहपुरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन मौत हो चुकी है। इसके अलावा 25 लोग घायल है। इन घायलों में किसी का हाथ कट कर अलग हो चुका है, तो किसी के दोनों पैर कट गए हैं। किसी के सिर में भारी चोट लगी है। जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर यह हादसा आज तड़के 4 बजे हुआ है। दोनों गाड़ियां अलवर कट के नजदीक टकराई हैं ।

सीमेंट से भरा था ट्रेलर

Latest Videos

शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रेलर हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान बस ने उसे ओवरटेक करना चाहा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। बस तेज रफ्तार में थी और वह सीधे ट्रक में जा घुसी। जिस दिशा से ओवरटेक किया जा रहा था, उस तरफ से पूरी बस खत्म हो चुकी है ।

यह भी पढ़ें : IIT और JEE करने MP के स्टूडेंट्स ने बनाया ये कैसा प्लान, CCTV फुटेज देखकर उड़ गए होश

दिल्ली से जयुपर जा रही बस

पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी। बस में सवार दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और 16 साल का बेटा प्रीतम अग्रवाल इस हादसे में खत्म हो चुके हैं। करीब 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से सभी की हालत बेहद गंभीर है। दोनों वाहन इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उनको क्रेन की मदद से बाहर निकल गया। हाईवे पर 2 घंटे जाम रहा। माना जा रहा है बस चालक ने ओवरटेक करते समय स्पीड का पूरा अंदाजा नहीं लगाया, जिस समय यह घटना हुई उसे समय लगभग सभी सवारियां गहरी नींद में थी।

यह भी पढ़ें : UP में पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही प्रेमी के साथ भाग गई 11 बीवियां

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल