रील ने पहुंचाया यमराज के पास, धौलपुर के इस लड़के की जानलेवा हरकत से लें सीख वरना...

राजस्थान के धौलपुर जिले में रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की मौत हो गई। एक लड़का अपने दो अन्य दोस्तों के साथ धौलपुर जिले के मचकुंड सरोवर का नजारा देखने के लिए पहुंचा हुआ था।

sourav kumar | Published : Jul 7, 2024 12:39 PM IST / Updated: Jul 08 2024, 02:19 PM IST

राजस्थान (धौलपुर )। राजस्थान के धौलपुर जिले में रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की मौत हो गई। एक लड़का अपने दो अन्य दोस्तों के साथ धौलपुर जिले के मचकुंड सरोवर का नजारा देखने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान धौलपुर शहर में रहने वाले तीन दोस्त रील बनाने पहुंचे थे। इनका नाम अमित, नीरज और उमेश था। तीनों बड़े शौक से रील बना रहे थे। अमित के दोनों साथी उसका वीडियो बना रहे थे। इस दौरान अमित गहरे पानी की तरफ चला गया। अचानक से अमित का एक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबता चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से करीब 2 घंटे के बाद अमित का शव बाहर निकाला जा सका।

घटना के बाद से अमित के दोनों साथी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल दोनों साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं अमित के डूब के मरने की खबर जैसी ही परिवार वालों को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। ये पहली बार नहीं है, जब लोग बारिश के मौसम में प्रकृति का नजारा लेने के लिए तालाब और सरोवर के आस-पास जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसी भयानक घटनाएं हो जाती है, जिससे लोगों की जान से हाथ धोना पड़ जाता है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: असली सुपरकॉप: प्रसव पीड़ा झेल रही गौमाता के लिए रोक दिया हाइवे, लोग बोले-ये है राजस्थान पुलिस

सोशल मीडिया पर जानलेवा रील का वीडियो

कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक को रील बनाते हुए देखा जा सकता था। हालांकि, रील बनाने के चक्कर में दोनों हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस तरह के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनते है, जिसमें रील जानलेवा साबित होता है।

ये भी पढ़ें: 6 पोते-पोतियां न भरपेट खा पाएंगे और न पढ़ पाएंगे, भीलवाड़ा के मासूमों का दर्द रूला देगा

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज