रील ने पहुंचाया यमराज के पास, धौलपुर के इस लड़के की जानलेवा हरकत से लें सीख वरना...

Published : Jul 07, 2024, 06:09 PM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 02:19 PM IST
instargam reel

सार

राजस्थान के धौलपुर जिले में रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की मौत हो गई। एक लड़का अपने दो अन्य दोस्तों के साथ धौलपुर जिले के मचकुंड सरोवर का नजारा देखने के लिए पहुंचा हुआ था।

राजस्थान (धौलपुर )। राजस्थान के धौलपुर जिले में रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की मौत हो गई। एक लड़का अपने दो अन्य दोस्तों के साथ धौलपुर जिले के मचकुंड सरोवर का नजारा देखने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान धौलपुर शहर में रहने वाले तीन दोस्त रील बनाने पहुंचे थे। इनका नाम अमित, नीरज और उमेश था। तीनों बड़े शौक से रील बना रहे थे। अमित के दोनों साथी उसका वीडियो बना रहे थे। इस दौरान अमित गहरे पानी की तरफ चला गया। अचानक से अमित का एक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबता चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से करीब 2 घंटे के बाद अमित का शव बाहर निकाला जा सका।

घटना के बाद से अमित के दोनों साथी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल दोनों साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं अमित के डूब के मरने की खबर जैसी ही परिवार वालों को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। ये पहली बार नहीं है, जब लोग बारिश के मौसम में प्रकृति का नजारा लेने के लिए तालाब और सरोवर के आस-पास जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसी भयानक घटनाएं हो जाती है, जिससे लोगों की जान से हाथ धोना पड़ जाता है।

ये भी पढ़ें: असली सुपरकॉप: प्रसव पीड़ा झेल रही गौमाता के लिए रोक दिया हाइवे, लोग बोले-ये है राजस्थान पुलिस

सोशल मीडिया पर जानलेवा रील का वीडियो

कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक को रील बनाते हुए देखा जा सकता था। हालांकि, रील बनाने के चक्कर में दोनों हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस तरह के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनते है, जिसमें रील जानलेवा साबित होता है।

ये भी पढ़ें: 6 पोते-पोतियां न भरपेट खा पाएंगे और न पढ़ पाएंगे, भीलवाड़ा के मासूमों का दर्द रूला देगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट