राजस्थान के भीलवाड़ा से हादसे की जो खबर सामने आई है, वह बेहद मार्मिक है। क्योंकि इस एक्सीडेंट में एक दादा की तो मौत हुई है, लेकिन उनके 7 पोते-पोतियां अनाथ हो गए हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, अब मासूमों को कौन पालेगा कौन पढ़ाई-लिखाई कराएगा।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार बुजुर्ग और उनकी पोती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाली मासूम के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है।
भीलवाड़ा में आसींद कस्बे के हुआ यह भयानक एक्सीडेंट
हादसा भीलवाड़ा जिले में आसींद कस्बे के पास बदनोर इलाके में हुआ। यहां भीम चौराहे के नजदीक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में 60 साल के बुजुर्ग चतुर्भुज गुर्जर और उनकी 12 साल की पोती कृष्णा गुर्जर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और दोनों के शव को मोर्चरी ले जाया गया।
दादा की मौत के बाद तीन पोते-पोतियों की जीवन संकट में...
इस हादसे में मरने वाली कृष्णा के पिता नारायण गुर्जर की 2 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कृष्णा के तीन भाई और तीन बहने हैं। इन्हें पढ़ाने का काम चतुर्भुज ही करते हैं। अब दादा की मौत के बाद अन्य लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो चुका है।
पोती को किताब दिलाने जा रहे थे दादा और आ गई मौत
यह हादसा तब हुआ जब चतुर्भुज अपनी पोती को पढ़ाई का सामान और किताबें दिलवाने के लिए लेकर जा रहे थे। उनकी पोती आठवीं कक्षा की स्टूडेंट है। वापस लौटते वक्त यह पूरा हादसा हुआ। फिलहाल आज गमगीन माहौल के बीच दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
असली सुपरकॉप: प्रसव पीड़ा झेल रही गौमाता के लिए रोक दिया हाइवे, लोग बोले-ये है राजस्थान पुलिस