सार

राजस्थान के बांरा शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 27 पर पुलिसवालों का जो रूप देखने को मिला उसे देख लोग कह ने लगे यही है असली सुपरकॉप…क्योंकि एक गाय बीच सड़क पर प्रसव पीड़ा झेल रही थी, तो पुलिसवालों ने उसकी मदद के लिए हाइवे का ट्रॉफिक रोक दिया।

जयपुर. पुलिस का नाम सुनते ही अक्सर गलत छवि दिमाग में ज्यादा आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार पुलिसवाले अपने हदों से आगे बढ़कर ऐसा काम कर जाते हैं जिनकी तारीफ होती है। फिर चाहे किसी भी शहर या स्टेट की ही पुलिस क्यों ना हो। ऐसा ही एक वाक्या कल रात राजस्थान के बांरा शहर से सामने आया है। जिले की शाहबाद थाना पुलिस ने ये अनोखा काम किया है।

राजस्थान के नेशनल हाइवे नंबर 27 का है मामला

दरअसल थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 27 पर वाहनों का रेला गुजर रहा था। अचानक सड़क किनारे चल रही गौमाता बीच सड़क आ गई और वहीं आकर बैठ गई। उस समय थाने के इंस्पेक्टर प्रेम सिंह और हैड कांस्टेबल सुमेर सिंह वहीं पर पैट्रोलिंग कर रहे थे। गौमाता को वहां से हटाना चाहा, लेकिन गौमाता वहीं सड़क पर पसर गई। यातयात बाधित होने लगा।

गाय के गर्भ से बाहर आ गया बछड़ा और आधा लटक गया

पता चला कि गौमाता गर्भवती है और सड़क पर ही प्रसव पीड़ा से रंभाने लगी। दोनो पुलिसकर्मी कुछ कर पाते इतने में ही बच्चा गर्भ से बाहर आ गया और आधा लटक गया। प्रसव पीड़ा में गौमाता और ज्यादा परेशान हो गई। दोनो पुलिसर्मियों ने मिलकर प्रसव कराया और बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान हाइवे पर आने वाले वाहनों को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बाद में मां और बच्चे को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। 

जब बड़े पुलिस अफसर भी करने लगे इनकी तारीफ

बता दें कि जब इस घटना की जानकारी एसपी और अन्य पुलिस अफसर को मिली तो उन्होंने दोनो पुलिसवालों की जमकर तारीफ की। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर भी इस नेक काम करने के लिए पुलिस वालों को सलाम कर रहे हैं। कोई उनको सही राजस्थान पुलिस कह रहा है तो कोई उन्हे ये है असली सुपरकॉप कहकर पुकार रहा है।