'मुख्यमंत्री-मंत्री मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते', अलवर में क्यों वायरल हो रही यह महिला टीचर

Published : Jul 07, 2024, 06:51 PM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 02:17 PM IST
Rajasthan News

सार

मुख्यमंत्री भजनलाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के कई मंत्री और नेता मेरी जेब में है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बता दें कि एक महिला टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंची और पिंसिपल की कॉलर पकड़कर बोली-कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक ममता मीना को राजस्थान सरकार ने निलंबित कर दिया है । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह आदेश जारी किए हैं । ममता मीना का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। उसमें वह ब्राह्मण समाज , पंडित लोग और अन्य लोगों के लिए प शब्द कहते हुए सुने और दिखाई दे रही थी। उसने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत कुछ अन्य लोगों के लिए कहा कि यह सारे नेता मेरी जेब में रहते हैं। सरपंच और स्कूल के प्रधानाचार्य से भी बदतमीजी की । मामला अलवर जिले के मालाखेड़ा ब्लॉक में स्थित नगला नेगी राजकीय माध्यमिक विद्यालय का है ।

'मुख्यमंत्री भजनलाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के कई मंत्री और नेता टीचर की जेब में'...

स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास यादव ने कहा शनिवार को ममता मीना ने बवाल मचा दिया। सरपंच तक को नहीं छोड़ा। मेरी कॉलर पड़ी और चांटे करने की कोशिश की। उसने फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला से कहा कि मुझे देसी कट्टा चाहिए , कुछ लोगों की हत्या करनी है । प्रिंसिपल ने समझाने की कोशिश की तो प्रिंसिपल को धमकाते हुए कहा मुख्यमंत्री भजनलाल , केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के कई मंत्री और नेता उसकी जेब में है , कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

प्रिंसिपल ने कहा ममता मीना 10 साल से इसी स्कूल में कार्यरत है। वह तलाकशुदा महिला है और स्कूल में भी काफी परेशानी पैदा करती है । गांव वालों का कहना है बच्चों को बुरी बातें पढ़ाई और सिखाई जा रही है। सरपंच का आरोप है ममता मीना शराब पीकर स्कूल पहुंची थी और उसके बाद उसने जमकर बवाल काटा । शनिवार को इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो वायरल होने के बाद अब रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीचर ममता मीना को निलंबित कर दिया है।

शादी हुई-सुहागरात का बेड भी सजा, लेकिन दुल्हन के असली रूप ने उड़ा दिए होश

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट