डॉक्टर बेच रहा था मौत का सामान और डरावनी किट, जखीरा देख राजस्थान पुलिस शॉक्ड

Published : Jul 08, 2024, 11:18 AM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 02:13 PM IST
drug rack busted doctor warehouse drugs worth Rs 40 lakh seized

सार

राजस्थान पुलिस ने छापेमारी करके एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो नशीली दवाएं और अबॉर्शन किट बेचता है। पुलिसने कोटपूतली-बहरोड़ जिले से 40 लाख रुपए की नशीली दवाएं और सिरप जब्त की है।  

जयपुर. राजस्थान के कोटपूतली बहरोड जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहां एक डॉक्टर के गोदाम पर रेड मारी। यहां से पुलिस को करीब 40 लख रुपए कीमत की नशीली दवाइयां और सिरप मिली है। केवल इतना ही नहीं यहां से पुलिस को कई अबॉर्शन किट भी मिले हैं। जिस डॉक्टर के गोदाम से यह सब कुछ मिला है वह पेशे से डेंटिस्ट है। जो फरार हो चुका है।

नाम राजसिंह और काम गद्दार सिंह वाले

दरअसल पुलिस ने 5 जुलाई को को एक युवक जिसका नाम राजसिंह था, उसे गिरफ्तार किया था। जिसके पास 2 बैग में से नशीली दवाइयां मिली थी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने ड्रग कंट्रोलर टीम के साथ यह रेड की।

बीडीएस डॉक्टर होकर बेंच रहा था

राज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह डॉक्टर अविनाश शर्मा के क्लीनिक में काम करता है जो एक बीडीएस डॉक्टर है। उनके कहने पर ही वह दवा देने के लिए कोटपूतली जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने विक्रम टॉकीज के पास गोदाम में रेड की। यहां से पुलिस को सभी नशीली दवाइयां सहित अन्य सामान मिला।

राजस्थान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित मामला दर्ज किया

मामले में पुलिस का कहना है कि यह गोदाम डॉक्टर अविनाश ने ही लिया हुआ था। जो अब फरार हो चुका है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल उसके गिरफ्तार होने पर ही पूरे मामले का खुलासा होगा। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कीन और डेंटल हॉस्पिटल चलाता है ये डॉक्टर

पुलिस के अनुसार अविनाश कोटपूतली में अपना स्कीन और डेंटल हॉस्पिटल चलाता है। इसके पहले भी उसके क्लीनिक पर कार्रवाई हुई थी। अविनाश की पत्नी खुद भी एक डॉक्टर है। लेकिन वह डॉक्टरी की बजाय घर का काम ही करती है।

यह भी पढ़ें-'मुख्यमंत्री-केंद्रीय मंत्री भी इस टीचर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते' बड़े-बडे नेता जेब में रहते...

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर