2 हजार के नोट बंद की खबर आते ही इधर दबा मिला करोड़ों का खजाना, इतना कैश देखकर अफसरों के उड़ गए होश...

Published : May 20, 2023, 11:16 AM IST
Yojna Bhawan of Rajasthan Government

सार

 दो हजार के नोट को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। इधर घोषणा होते ही जयपुर में करोड़ों रुपए का खजाना मिला है। इस बैग में दो हजार और 500 रुपए के नोट भरे हैं। साथ ही सोने की ईंट भी है।

जयपुर, कल शाम केंद्र सरकार ने दो हजार रुपए के नोट आगामी दिनों में बंद कर देने की घोषणा की और नोट बंद होने की घोषणा के कुछ देर बाद ही रूझान आने लग गए। राजस्थान से पहले रूझान आए हैं। राजस्थान सरकार के एक सरकारी विभाग में दो हजार और पांच सौ रुपयों से भरा नोटों का बैग मिला है। यह खजाना करोड़ों रुपयों का है और इस खजाने में एक किलो सोना भी है। यह सारा पैसा राजस्थान सचिवालय के एकदम नजदीक स्थित राजस्थान सरकार के योजना भवन से मिला है। भवन के बेसमेंट में रखी एक अलमारी से यह पैसा मिला है और अब इसे सरकार ने जब्त कर लिया है। पैसा किसका है इस बारे में पता लगाने के लिए सात कर्मचारियों को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। आज इस मामले का पूरा खुलासा होने की उम्मीद है।

बैग में भर रखे थे दो करोड़ 31 लाख कैश और सोने की एक ईंट

दरअसल कल रात करीब दस बजे सूचना दी गई मीडिया को कि चीफ सेकेट्री उषा शर्मा मीडिया से सवांद करेगीं। करीब ग्यारह बजे रात में यह संवाद किया गया। पता चला कि वहां पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भी बैठे हैं। बताया गया कि योजना भवन के बेसमेंट में एक अलमारी से एक कर्मचारी पुरानी फाइल निकालने के लिए गया था और इस दौरान वहां से रुपयों बैग निकला। उसमें दो करोड़ 31 लाख रुपए कैश हैं और सोने की एक किलो की एक ईंट है। जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपए है। इसे जब्त कर लिया गया है। यह पैसा किसका है इसका पता नहीं लग सका है।

मोदी सरकार के मंत्री ने किया गहलोत सरकार पर हमला

इस पीसी के कुछ देर बाद ही बीजेपी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया। केंद्रीय मंत्री और सीएम गहलोत के धुर विरोधी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। इतना पैसा कहां से आया,,, यह सीधा प्रमाण है कि सरकार का संरक्षण है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिर सचिवालय तक पहुंच ही गई। सचिवालय में सीएम गहलोत बैठकर शासन चलाते हैं। फिलहाल सीएम की ओर से इस बारे में कोई जवाब अभी तक नहीं आया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी