कोई पंचर वाले की बेटी तो किसी के पिता ड्राइवर, ये हैं राजस्थान में 10th के टॉपर

Published : May 29, 2025, 01:48 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 02:03 PM IST

RBSE 10th Topper List 2025 : राजस्थान 10वीं के नतीजों में कई छात्रों ने गरीबी को मात देकर सफलता हासिल की। ऑटो ड्राइवर, मजदूर, पंचर बनाने वाले के बच्चों ने टॉप किया।

PREV
16
राजस्थान 10वीं टॉपर ऑटो ड्राईवर की बेटी

यह सौम्या चौधरी हैं जो राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली हैं। दसवीं में 98.50 फीसदी नंबर लेकर आई हैं। उनके पिता एक ऑटो ड्राईवर हैं।

26
जैसलमेर का जसराज बना 10वीं टॉपर

जैसलमेर के जसराज के पिता भगवानाराम गांव के घर में छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं। बेटे ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

36
मजदूर के बेटा बना राजस्थान 10वीं टॉपर

जैसलमेर के ही रावल के पिता खेमाराम मजदूरी करते हैं। रावल ने 97 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

46
भीलवाड़ा में ड्राइवर का बेटा बना राजस्थान टॉपर

भीलवाड़ा के श्रवण सिंह के पिता महावीर सिंह बस चालक हैं। बेटे ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

56
पंचर वाले की बेटी ने रचा इतिहास

कोटा की मुस्कान बेहद गंभीर बीमारी के बाद भी 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाई है। उसके पता हेमंत गांव में पंचर की दुकान करते हैं।

66
चंचल के 600 में से 599 नबंर तो शिवम के 99 % अंक
  1. बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले शिवम ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। पिता की दस साल पहले मौत हो गई थी। मां ने मजदूरी कर पढाया था।

2. राजस्थान के डीग शहर की रहने वाली चंचल के पिता ने मजदूरी कर उन्हें पढाया है। चंचल दसवीं में 600 में से 599 नबंर लाई है। वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।

Read more Photos on

Recommended Stories