अगर राजस्थान में बर्फ गिरे तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाई गजब खूबसूरती

Published : May 26, 2025, 05:02 PM IST

most beautiful place in Rajasthan : राजस्थान के गर्म शहरों में बर्फबारी का कल्पना कीजिए! हवा महल से लेकर जूनागढ़ किले तक, बर्फ से ढके इन अद्भुत नज़ारों को देखकर मन को सुकून मिलेगा। बर्फ गिरे तो कैसा होगा नजारा…देखिए Artificial Pictures…  

PREV
17
देश के सबसे10 गर्म शहरों में 6 राजस्थान के...

मान लीजिए जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की तरह अगर राजस्थान में भी बर्फ गिरे तो यहां का नजारा कैसा होगा। आपको यह तो पता ही होगा कि दुनिया के सबसे गर्म राज्यों में राजस्थान का नंबर आता है । देश के सबसे गर्म 10 शहरों में से 6 राजस्थान के हैं। ऐसे में अगर यहां बर्फ गिरे तो मन को कितना सुकून और ठंडक मिलेगी यह आर्टिफिशियल पिक्चर्स की मदद से संभव हो सका है। देखिए और आनंद लीजिए.....

27
जयपुर की शान हवा महल

सबसे पहले जयपुर की शान हवा महल की पिक्चर्स देखिए , अगर यहां बर्फ गिरे तो अंदर से लेकर बाहर तक ऐसा नजारा हो सकता है ।

37
उदयपुर शहर

 उदयपुर शहर के टूरिस्ट स्पॉट पर गिरती हुई बर्फ का आनंद लीजिए और मन में सुकून महसूस कीजिए ।

47
जैसलमेर शहर

अब आपको जैसलमेर शहर के सोनार किले की तरफ लेकर चलते हैं, वहां पर किले से लेकर सड़क तक बर्फ फैली हुई है ।

57
बीकानेर का जूनागढ़ किला

बीकानेर शहर का जूनागढ़ किला अगर बर्फ से ढक जाए तो कुछ इस तरह से नजर आ सकता है ।

67
चित्तौड़गढ़ का कीर्ति स्तंभ

चित्तौड़गढ़ जिले का कीर्ति स्तंभ जो यश और सम्मान का प्रतीक है , उस पर अगर बर्फ गिरे तो वह इस तरह से ढका हुआ नजर आ सकता है।

77
अजमेर शहर की दरगाह

देश दुनिया में प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर शहर की दरगाह शरीफ को भी बर्फ से ढका हुआ महसूस कर सकते हैं ।

Read more Photos on

Recommended Stories