most beautiful place in Rajasthan : राजस्थान के गर्म शहरों में बर्फबारी का कल्पना कीजिए! हवा महल से लेकर जूनागढ़ किले तक, बर्फ से ढके इन अद्भुत नज़ारों को देखकर मन को सुकून मिलेगा। बर्फ गिरे तो कैसा होगा नजारा…देखिए Artificial Pictures…
मान लीजिए जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की तरह अगर राजस्थान में भी बर्फ गिरे तो यहां का नजारा कैसा होगा। आपको यह तो पता ही होगा कि दुनिया के सबसे गर्म राज्यों में राजस्थान का नंबर आता है । देश के सबसे गर्म 10 शहरों में से 6 राजस्थान के हैं। ऐसे में अगर यहां बर्फ गिरे तो मन को कितना सुकून और ठंडक मिलेगी यह आर्टिफिशियल पिक्चर्स की मदद से संभव हो सका है। देखिए और आनंद लीजिए.....
27
जयपुर की शान हवा महल
सबसे पहले जयपुर की शान हवा महल की पिक्चर्स देखिए , अगर यहां बर्फ गिरे तो अंदर से लेकर बाहर तक ऐसा नजारा हो सकता है ।
37
उदयपुर शहर
उदयपुर शहर के टूरिस्ट स्पॉट पर गिरती हुई बर्फ का आनंद लीजिए और मन में सुकून महसूस कीजिए ।