राजस्थान में 86 साल का रिकॉर्ड टूटा, अगस्त में 30 जिलों में नहीं बरसे बादल

राजस्थान में जुलाई के महीने में जहां खूब बारिश हुई तो वहीं अगस्त माह में मानो सूखा पड़ गया है। अगस्त में यहां केवल 30.9 फीसदी बारिश ही दर्ज की गई है। अगस्त में इतनी कम बारिश होने पर प्रदेश में 86 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।  

जयपुर। राजस्थान में इस बार जुलाई महीने में बारिश ने प्रदेश को तर कर दिया। इस महीने यहां यहां हर रोज बारिश हुई। इस बारिश ने जुलाई में कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजस्थान में औसत से भी करीब 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई। लेकिन अगस्त महीने में बारिश कई जिले बारिश की एक बूंद के लिए तरस गए। राजस्थान में अगस्त के महीने में 33 जिलों में से 30 में बादल बरसे ही नहीं।

86 साल का रिकॉर्ड टूटा
मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो इस बार राजस्थान में अगस्त महीने बारिश में न होने के चलते यहां 86 साल का रिकॉर्ड टूट गया। 86 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान में अगस्त महीने में सबसे कम बारिश हुई है। अगस्त महीने में यहां केवल 30.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि इससे पहले 1937 में 27.4 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में मानसून-भारी बारिश से तालाब बनी पिंक सिटी, देखिए कैसा हुआ हाल?

सितंबर में भी बारिश के आसार नहीं
भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों को छोड़ दे तो अधिकांश जिलों में केवल बूंदाबांदी ही हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अब एक बार फिर राजस्थान की लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में इस बार सितंबर महीने में भी ज्यादा बारिश होने के आसार नहीं है।

पढ़ें  UP Weather Report: यूपी में टेम्परेचर बढ़ा, फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं

किसानों को हुआ भारी नुकसान
इस समय बारिश नहीं होने के चलते राजस्थान में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान है। क्योंकि वर्तमान में बाजार और मूंग जैसी फसलों का समय चल रहा है यदि इस समय इन फसलों को उचित मात्रा में पानी नहीं मिलता तो फसल ठीक से तैयार नहीं हो पाती। अगस्त महीने के प्रारंभ से ही मौसम विभाग ने किसानों को सिंचाई व्यवस्था खुद के स्तर पर करने के आदेश जारी कर दिए थे। उसके बाद अब एक बार मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने में भी किसान सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर ना रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts