बॉयफ्रेंड का टॉर्चर अब सहा नहीं जाता...सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, लिखा- नहीं भूल पा रही वो फोटो

राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाली युवती ने जयपुर में सुसाइड कर लिया। युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।  

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे जो सपने दिखाए अब उसका टॉर्चर मुझसे सहा नहीं जाता और अब मेरे पास उसके लिए कुछ नहीं रहा। इसलिए मैं मरने जा रही हूं।

बीए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट थी
जयपुर की सांगानेर पुलिस के मुताबिक टोंक के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बहन ने एक होटल में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती इस बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। युवक ने बताया कि युवती के पड़ोस में एक महिला रहती है जिसका भतीजा अंकित माथुर अपनी आंटी से मिलने आता रहता था। इसी दौरान उसकी बहन की पहचान उससे हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी।

Latest Videos

पढ़ें. जयपुर से रक्षाबंधन पर दुखद खबर: बेटी की सगाई से 4 दिन पहले पुलिसकर्मी पिता ने किया सुसाइड

शादी का झांसा देकर किया रेप, वीडियो बनाया
पहले अंकित ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया और फिर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। करीब डेढ़ साल तक युवक ने उसके साथ रेप किया।  युवक के परिवार वालों ने युवती की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि अंकित के कहने पर 14 अगस्त को उनकी बेटी घर छोड़कर चली गई थी।

पढ़ें. जयपुर में परिवार ने एक साथ खाया जहरः मां-5 माह के बेटे की मौत, हॉस्पिटल में तड़प रहा पिता-बेटा

सुसाइड नोट में लिखी आप बीती
सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि 'मैंने अपना सब कुछ खो दिया है। मैंने अंकित पर भरोसा करके बहुत बड़ी गलती की। अब मेरे पास कुछ नहीं रहा इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं। यह सही नहीं है मुझे पता है लेकिन ऐसी जिंदगी का कोई भी मतलब नहीं है। वह फोटो वाली बात बिल्कुल नहीं भूली जाती। मेरी जिंदगी तो किसी काम की नहीं पर मरने के बाद मेरी बॉडी के कुछ पार्ट्स जरूर दान कर देना। 

मैंने अंकित के लिए सब का भरोसा तोड़ा लेकिन वह मतलबी निकला और खुद के प्यार में मुझे किस तरह से फंसाया मैं समझ ही नहीं पाई।' युवती ने सुसाइड नोट में कई बार जिक्र भी किया है कि वह अपने बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से बुरी तरह परेशान हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें