
कोटा। प्रदेश के कोटा जिले में छात्रों के सुसाइड के लगातार बढ़ते मामलों के बीच यहां से आज एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। आज जिले के तलवंडी इलाके स्थित एक भवन में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिस भवन में आग लगी उसमें करीब 20 से ज्यादा कोचिंग छात्र रहते थे। पर्व होने के कारण उनमें से कुछ के परिजन भी आए हुए थे। आग लगने से कुछ स्टूडेंट झुलसे हैं तो कुछ अफरातफरी के कारण चोटिल हुए हैं।
तलवंडी में कॉमर्स कॉलेज के पास भवन में लगी आग
कोटा के तलवंडी इलाके स्थित कॉमर्स कॉलेज के नजदीक एक भवन में आज अचानक आग लग गई। आग से बचने के लिए एक शख्स कांच की खिड़की तोड़कर कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आग की सूचना के बाद दकमल को मौके पर बुलाया गया।
पढ़ें छिन गई त्योहार की खुशियां, घर में जिंदा जल गया परिवार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
जब तक दमकल पहुंचती छात्र और परिजन बचने के लिए नीचे की ओर दौड़े जिससे कुछ घायल हो गए और कुछ हल्का झुलस भी गए। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दमकल वाहनों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
पढ़ें कर्नाटक के हावेरी में पटाखा गोदाम में लगी आग, जिंदा जलकर चार लोगों की मौत
आग से जानमाल का नुकसान नहीं
यह भवन संजय गांधी नाम के व्यक्ति का है। उसने लगभग पूरे भवन को किराये पर दे रखा है। इसमें एक आर्किटेक्ट का ऑफिस भी है। बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लगी। गनीमत ये रही कि आग लगने से कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। भवन को जरूर नुकसान पहुंचा है। उसे फिलहाल पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।