भरतपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को मारी गोली, दिनदहाड़े ज्वेलर से लूट का किया था प्रयास

राजस्थान में भरतपुर में तीन दिन पहले लूट के इरादे से दुकान में घुसकर ज्वेलर को गोली मारकर भागने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है।

भरतपुर। अपराध के लिए प्रदेश में सबसे बदनाम भरतपुर जिले में आज सुबह पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मार दी। बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर लूट के प्रयास के दौरान ज्वैलर को गोली मार दी थी। मामला भरतपुर जिले के अटलबंद थाना इलाके का है।

तिजोरी की चाबी न देने पर मारी गोली
बीते 28 अगस्त को अटलबंद इलाके में स्थ्ति मुख्य बाजार में ज्वैलर अजय कुमार सर्राफ दोपहर में अपने शोरूम पर बैठे थे। इस दौरान तीन लुटेरे दोपहर तीन बजे दुकान में घुसे। तीनों के हाथ में हथियार थे। उनमें से एक ने अजय से तिजोरी की चाबी मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। दूसरे लुटेरे ने अजय को गोली मार दी। वहां पर जेवर खरीदने आई तीन महिलाएं वहां से जान बचाकर भागीं। उसके बाद लुटेरे भी भाग गए।

Latest Videos

पढ़ें  ज्वेलरी शॉप में घुसकर लुटेरों ने व्यापारी को मारी गोली, तीन फरार, एक को दुकानदारों ने पकड़ा

कोतवाली थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर हुई थी वारदात
यह वारदात नजदीक स्थित कोतवाली थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर हुई थी। पुलिस को सूचना मिली तो एसपी मृदुल कच्छावा और कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। कारोबारियों ने बाजार में सुरक्षा की मांग की। 

पढ़ें राजस्थान में शादी से पहले दूल्हे को गोली मारी, मां आई तो उसे भी मार डाला, वजह शॉकिंग…

दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
इस बीच देर रात कच्छावा की टीम के स्पेशल अफसरों ने दो लुटेरों को घेर लिया। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। जवाब में पुलिस वालों ने भी फायर किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। गोली उनके पैर में लगी। उनके नाम राजू (21) और कलुआ (27) हैं। दोनों बदमाशों का आज दोपहर में ऑपरेशन किया जाना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान