
जोधपुर। रक्षाबंधन के पर्व पर आज राजस्थान की बहनों के लिए सफर फ्री होगा। ये हम राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को दी जा रही सुविधा की बात नहीं कर रहे हैं। राजस्थान राज्य परिवहन निगम की ओर से तो यह सुविधा सभी बसों में है। लेकिन हम बात कर रहे हैं जोधपुर के इस ऑटो वाले भाई की जो रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बहनों को फ्री में उनके गंतव्य तक छोड़कर आ रहा है।
जोधपुर के धनराज 7 साल से दे रहे सुविधा
जोधपुर के धनराज दाधीच ऑटो चालक हैं। धनराज रक्षाबंधन पर उनके ऑटो में बैठने वाली महिलाओं से पैसे नहीं ले रहे हैं। सभी बहनों के लिए आज उन्होंने अपने ऑटो में सफर फ्री कर रखा है। धनराज इस पर्व पर पहली बार ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि पिछले सात साल से वह इस दिन महिलाओं के लिए ऑटो का सफर फ्री रखते हैं।
पढ़ें. रक्षाबंधन पर भाई ने बहनों को दिया नायाब तोहफा, चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट किया
दिवंगत बहन की याद में महिलाओं के लिए पर्व पर फ्री सर्विस
ऑटो चालक धनराज दाधीच ने बताया कि करीब 22 साल पहले राखी के पर्व के दिन ही उनकी बहन देवी का देहांत हो गया था। उनकी बहन पूरे परिवार में इकलौती बेटी थी। उसकी याद में ही उन्होंने हर साल रक्षाबंधन के दिन सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बहनों के ऑटो की फ्री सुविधा शुरू करने की सोची। इसके प्रचार के लिए बकायदा ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाने के अलावा व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वह करते हैं।
पढ़ें. रक्षाबंधन पर भाई-बहन ने एक-दूसरे को दिया तोहफा, सब इंस्पेक्टर के लिए हुआ दोनों का सेलेक्शन
1000 से ज्यादा महिलाओं को करा चुके सफर
धनराज बताते हैं कि आज भी जब रक्षाबंधन का पर्व आता है तो उन्हें अपनी बहन की बहुत याद आती है लेकिन उन्हें खुशी होती है कि वह कई बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें निशुल्क सफर की सुविधा देते हैं। वह 7 सालों में करीब 1000 से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क यात्रा करा चुके हैं।
इस बार धनराज दे रहे दो दिन फ्री ऑटो सुविधा
रात्रिकालीन मुहूर्त होने के चलते जहां इस बार प्रदेश सरकार ने गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन राजस्थान रोडवेज में महिलाओं के लिए निशुल्क सफर की घोषणा की है। वहीं धनराज भी महिलाओं को निशुल्क सफर देने की सुविधा दूसरे दिन भी जारी रखेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।