
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आठ सितंबर को जिस दूल्हे की शादी होने वाली थी, उस होने वाले दूल्हे को गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनकर मां आई तो उस पर भी फायर करने की कोशिश की गई, गोली नहीं चली तो मां की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड का खुलासा आज सीकर पुलिस करने जा रही है। मामला खंडेला थाना इलाके का है। डबल मर्डर की यह वजह बेहद ही हैरार करने वाली है।
मां और बेटे को एक साथ दरिंदों ने मार डाला
मामले की जांच कर रही खंडेला थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात थाना इलाके में स्थित एक घर से लोकेश ओर उसकी मां सजना देवी के शव बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले दोनो की हत्या कर दी गई थी। दो दिन से उनके रिश्तेदार लगातार उनको फोन कर रहे थे लेकिन वे लोग फोन नहीं उठा रहे थे। इस कारण वे घर आए और जब दरवाजा बंद देखा तो रवाजा तोड़कर अंदर गए। अंदर मां और बेटे के शव पड़े थे।
8 सितंबर को होनी थी शादी...अब बारात की जहग निकली अंतिम यात्रा
खंडेला पुलिस ने बताया कि लोकेश की शादी की तैयारी चल रही थी। उसकी शादी आठ सितंबर को होनी थी। मां और परिवार के अन्य सदस्य शादी की तैयारियों मं लगे हुए थे। दरअसल लोकेश की शादी के लिए उसका दोस्त कमलेश बिचौलिया की भूमिका निभा रहा था। उसने लोकेश को कुछ फोटोज दिखाए थे और उनमें से एक पसंद आने पर लोकेश की शादी कराने की बात की थी। लोकेश शादी को तैयार हो गया था और आठ सितंबर का मुहुर्त भी निकाल लिया था। लेकिन जांच में सामने आया कि कमलेश सिर्फ अपने दोस्त लोकेश से रूपए ऐंठ रहा था, कोई लड़की थी ही नहीं जिससे शादी कराई जानी थी। इसी बात पर दोनो का विवाद हुआ और कमलेश ने अपने कुछ साथियों की मदद से लोकेश की हत्या कर दी और उसकी मां को भी मार डाला।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में राक्षस बना एक भाई, बहन के बदले के लिए पार कर दी हैवानियत की सारी हदें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।