राजस्थान में राक्षस बना एक भाई, बहन के बदले के लिए पार कर दी हैवानियत की सारी हदें

Published : Aug 31, 2023, 10:08 AM ISTUpdated : Aug 31, 2023, 10:12 AM IST
Barmer News

सार

राजस्थान में क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। अब बाड़मेर जिले से जो वारदात सामने आई है वह बेहद शॉकिंग है। यहां आरोपियों ने पहले तो एक 19 साल की लड़की का अपहरण किया। इसके बाद उसके साथ शादी की, फिर दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरप किया गया।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में कम कर रही 19 साल की एक लड़की को पहले तो कुछ नकाबपोश बदमाश किडनैप करके ले गए और फिर उसके साथ मारपीट कर एक युवक ने उससे जबरन शादी की और उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसी लड़की के साथ गैंगरेप किया।

पीड़ित लड़की के भाई का लेना था बदला

हालांकि अभी पुलिस ने मामले में किडनैप हुई युवती को डिटेन कर लिया है। साथ ही एक युवक भी पकड़ा गया है। जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है। जिनकी अभी पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल इस पूरे मामले में पीड़ित युवती का भाई एक आरोपी की बहन को भगाकर ले गया था। इसी बात को लेकर सभी आरोपियों ने मिलकर पूरे कांड को अंजाम दिया।

पहले की जबरदस्ती शादी, फिर किया गैंगरेप

बाड़मेर पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने थाने में जसवंत सिंह नाम के युवक के खिलाफ जबरन शादी और अधिकारों लगाया है। जबकि पीड़िता का कहना है कि जसवंत के अलावा कुल 7 लोग उसका किडनैप करके ले गए थे जहां उन्होंने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती शादी करवा कर गैंगरेप किया।

आरोपी की करतूत के फोटोज-वीडियो भी आए सामने

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है साथ ही अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं घटना से जुड़े कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें जसवंत नाम का युवक पीड़िता के साथ खुले मैदान में फेर लेते हुए दिखाई दे रहा है।

इस वजह से आरोपियों ने कांड को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के दो परिवारों में करीब 5 साल पहले रिश्तेदारी हुई तो उनके बच्चों की आटा - साटा प्रथा के तहत सगाई करवा दी गई लेकिन कुछ दिनों बाद ही रिश्ता टूट गया जिसके बाद आपस में सगाई हुई युवक युवती ने घर से भागने का निर्णय किया इसी बात को लेकर यह पूरा कांड हुआ है।

यह भी पढ़ें-छिन गई त्योहार की खुशियां, घर में जिंदा जल गया परिवार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची