कौन है इकबाल सिक्का जिसने इंसान के बाल से भी कम वजन की बनाई राखी, विश्व रिकॉर्ड का भी कर रहे दावा

राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले इकबाल सिक्का इस बार ऐसी राखी बनाई है जिसका वजन इंसान के बाल से भी कम है। उदयपुर के इकबाल सिक्का ने यह भी दावा किया है कि यह विश्व की सबसे छोटी राखी है। वह इस राखी को विश्व रिकॉर्ड के लिए भेजेंगे। 

जयपुर। रक्षाबंधन पर राजस्थान में ऐसी राखी बनाई गई है जिसका वजन इंसान के बाल से भी कम है। दावा ये भी किया जा रहा है कि यह अद्भुत राखी विश्व की सबसे बड़ी राखी से दो हजार गुना छोटी है। इस राखी को विश्व रिकॉर्ड के लि भेजा जा रहा है। अब इस राखी का विश्व रिकॉर्ड ने नाम दर्ज होता हो या नहीं ये तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन इसे कलाई पर बांधना भी चुनौती से कम नहीं होगा। 

दुनिया की सबसे छोटी राखी होने का दावा
इसे दुनिया की सबसे छोटी राखी बताया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि ये राखी इतनी छोटी और हल्की है कि यह सबसे बड़ी राखी से दो हजार गुना छोटी है। ये खास राखी उदयपुर के रहने वाले इकबाल सिक्का ने बनाई है। इकबाल सिक्का बेहतरीन शिल्पकार हैं जिन्होंने कई अद्भुत वस्तुएं बनाई हैं।

Latest Videos

पढ़ें. रक्षाबंधन पर भाई-बहन ने एक-दूसरे को दिया तोहफा, सब इंस्पेक्टर के लिए हुआ दोनों का सेलेक्शन

सूक्ष्म वस्तुएं बनाने में महारथ हासिल
इकबाल को छोटी या यूं कहें कि सूक्ष्म वस्तुएं बनाने में महारथ हासिल है। यही कारण है कि उनके नाम अब तक दर्जनों रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिनमें कुछ विश्व रिकॉर्ड भी हैं। हाल ही में उन्होने राई के दाने के बराबर तिरंगा भी बनाया था जिसकी देश भर में सराहना हुई थी।

पढ़ें रक्षाबंधन पर इस बहन को प्रणाम: भाई की जिंदगी बचाने के लिए अपना लिवर दे दिया…

इकबाल के नाम अब तक 100 रिकॉर्ड दर्ज
इकबाल सिक्का उदयपुर के रहने वाले हैं। उनके नाम करीब सौ रिकॉर्ड हैं। वे एक शिल्पकार हैं और मशीनों की मदद से बेहद सूक्ष्म वस्तुएं बनाते हैं। अब रक्षाबंधन पर उन्होनें एक मिली मीटर की राखी बनाई है जो इंसानी बाल से भी हल्की है। यानि उसका वजन शून्य है। इंसान के बाल के बराबर भी उसका वजन नहीं है। यह राखी इतनी सूक्ष्म है कि सबसे छोटी मानी जाने वाली 12 नंबर की सुई के छेद से आरपार निकल जाती है। इकबाल सिक्का ने इसमें मोती भी पिरोए हैं।

खजराना गणेश मंदिर में चढ़ने वाली 40X40 की राखी से 2 हजार गुना छोटी
इकबाल सिक्का ने बताया कि इंदौर में रहने वाला एक परिवार हर साल वहां खजराना गणेश मंदिर में सबसे बड़ी राखी चढ़ाता है। यह राखी चालीस इंच लंबी और चालीस इंच चौड़ी होती है। उससे इस सूक्ष्म राखी की तुलना करें तो यह उसे से दो हजार गुना छोटी है। अब इसके विश्व रिकॉर्ड का दावा किया जा रहा है। सिक्का ने बताया कि यह राखी अब वे डाक से सीएम गहलोत को भेज रहे हैं। उनसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि यह राखी इंदौर में गणेश मंदिर में सबसे बड़ी राखी के साथ चढ़ाई जाए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit