सार
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर शहर में भाई-बहन के प्रेम की एक नई मिसाल सामने आई है। यहां बहन ने भाई को अपनी लिवर ट्रांसप्लांट कर नई जिंदगी दी है।
बांसवा़ड़ा। रक्षाबंधन का पर्व आज देशभर में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन बहने अपने भाई को राखी बांधने के साथ उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई भी उसकी रक्षा का वचन लेते हैं। भाई -बहन के अटूट प्रेम की कई कहानी आपने सुनी होगी लेकिन बांसवाड़ा की एक बहन ने अपने भाई के लिए अपना जीवन तक दांव पर लगा दिया। जिले की प्रवीणा ने अपने भाई को अपना लिवर देगा उसे नया जीवन दिया।
भाई की जिंदगी के लिए फौरन लिवर देने को तैयार हुई बहन
बांसवाड़ा के कुपड़ा इलाके का रहने वाला निमेष सिरोसिस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। करीब 1 साल पहले डॉक्टर ने बताया कि उसका लिवर खराब हो चुका है। लिवर को ट्रांसप्लांट करना ही अब आखिरी उपाय है। परिवार में और लोगों को भी जब यह पता चला तो सभी सोच-विचार करने लगे कि दूसरा लिवर कहां से ट्रांसप्लांट किया जाएगा। यह बात जब उसकी बहन प्रवीणा को पता चली तो उसने भाई की जिंदगी बचाने के लिए फौरन लिवर देने के लिए तैयार हो गई।
पढ़ें. रक्षाबंधन पर जानिए कौन हैं सचिन पायलट की बहन, क्यों सीक्रेट है Life
लिवर देने के लिए घटाया 15 किलो वजन घटाया
निमेष की बहन प्रवीणा का बचपन से ही भाई के प्रति खास लगाव था। दोनों भाई बहन के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी। प्रवीणा ने तय कर लिया कि वह भाई को अपनी लिवर देगी लेकिन 75 किलो वजन होने के कारण यह काफी मुश्किल था। ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक प्रवीणा में दो महीने काफी मेहनत की और 15 किलो तक अपना वजन घटा लिया। वह वेलनेस केंद्र में घंटों एक्सरसाइज कर पसीना बहाती थी।
पढ़ें. रक्षाबंधन पर महंगा हुआ सोना, बहन को गिफ्ट देने से पहले देखें आज का भाव
वजन कम कर ट्रांसप्लांट किया लिवर
वजन कम करने के बाद उसने अपने भाई को लिवर ट्रांसप्लांट कर दिया। फिलहाल दोनों भाई बहन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। आज दोनों एक साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई बहन में उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है। बचपन से लेकर आज तक दोनों के बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ।