
पाली। राजस्थान के पाली जिले रक्षाबंधन त्योहार की खुशियों मातम में बदल गईं। जिले में घर पर सो रहा परिवार जिंदा जल गया। घटना में पति-पत्नी और दो बच्चे को की जलकर मौत हो गई। घटना महाराष्ट्र के पुणे इलाके में हुई है, लेकिन परिवार राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना लगते ही गांव में कोहराम मच गया है।
हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स का था कारोबार
पाली जिले के केरल गांव में रहने वाले चिमनाराम सीरवी का महाराष्ट्र के पुणे में कारोबार है। पुणे में उनकी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। दुकान के ऊपरी मंजिल पर ही उनका घर भी है। वह अपनी पत्नी नम्रता, बेटे भावेश और दूसरे बेटे सचिन के साथ वहीं रहते थे।
पढ़ें जयपुर से रक्षाबंधन पर दुखद खबर: बेटी की सगाई से 4 दिन पहले पुलिसकर्मी पिता ने किया सुसाइड
शॉर्ट सर्किट से फैली आग और जिंदा जल गया परिवार
बताया जा रहा है कि कल देर रात करीब 3:00 बजे जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गई। परिवार को बचने का मौका तक नहीं मिला। सुबह लोग जगे तो तब जला हुआ घर देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और पाली जिले के रोहट थाना इलाके में स्थित केरल गांव में रहने वाले चिमनाराम के परिवार को इसकी सूचना दी गई।
पढ़ें बिहार में दर्दनाक हादसा: एक झटके में 7 लोगों की मौत-रक्षाबंधन पर बिखरा मातम
त्योहार पर आते थे गांव, इस बार आएंगी लाशें
रोहट थाना पुलिस ने गांव में रहने वाले परिवार से पूछताछ के आधार पर बताया कि चिमनाराम अपने परिवार के साथ पिछले 18 साल से पुणे में रह रहे थे। वह पुणे में ही कारोबार करते थे। उनके परिवार एवं कुनबे के अन्य लोग केरल गांव में ही रह रहे हैं। शादी या त्योहार के दौरान वह अधिकतर अपने परिवार के साथ गांव आते थे लेकिन इस बार उनकी लाशें गांव आएंगी। परिजन शव लेने के लिए गांव से रवाना हुए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।