छिन गई त्योहार की खुशियां, घर में जिंदा जल गया परिवार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

राजस्थान के पाली जिले के एक परिवार की खुशियां रक्षाबंधन के त्योहार पर मातम में बदल गई। पाली जिले का रहने वाला पूरा परिवार को मंगलवार रात मध्य प्रदेश में शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।

Yatish Srivastava | Published : Aug 30, 2023 11:05 AM IST / Updated: Aug 30 2023, 04:36 PM IST

पाली। राजस्थान के पाली जिले रक्षाबंधन त्योहार की खुशियों मातम में बदल गईं। जिले में घर पर सो रहा परिवार जिंदा जल गया। घटना में पति-पत्नी और दो बच्चे को की जलकर मौत हो गई।‌ घटना महाराष्ट्र के पुणे इलाके में हुई है, लेकिन परिवार राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना लगते ही गांव में कोहराम मच गया है।  

हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स का था कारोबार
पाली जिले के केरल गांव में रहने वाले चिमनाराम सीरवी का महाराष्ट्र के पुणे में कारोबार है। पुणे में उनकी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। दुकान के ऊपरी मंजिल पर ही उनका घर भी है। वह अपनी पत्नी नम्रता, बेटे भावेश और दूसरे बेटे सचिन के साथ वहीं रहते थे। 

Latest Videos

पढ़ें जयपुर से रक्षाबंधन पर दुखद खबर: बेटी की सगाई से 4 दिन पहले पुलिसकर्मी पिता ने किया सुसाइड

शॉर्ट सर्किट से फैली आग और जिंदा जल गया परिवार
बताया जा रहा है कि कल देर रात करीब 3:00 बजे जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गई। परिवार को बचने का मौका तक नहीं मिला। सुबह लोग जगे तो तब जला हुआ घर देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और पाली जिले के रोहट थाना इलाके में स्थित केरल गांव में रहने वाले चिमनाराम के परिवार को इसकी सूचना दी गई।

पढ़ें बिहार में दर्दनाक हादसा: एक झटके में 7 लोगों की मौत-रक्षाबंधन पर बिखरा मातम

त्योहार पर आते थे गांव, इस बार आएंगी लाशें
रोहट थाना पुलिस ने गांव में रहने वाले परिवार से पूछताछ के आधार पर बताया कि चिमनाराम अपने परिवार के साथ पिछले 18 साल से पुणे में रह रहे थे। वह पुणे में ही कारोबार करते थे।‌ उनके परिवार एवं कुनबे के अन्य लोग केरल गांव में ही रह रहे हैं। शादी या त्योहार के दौरान वह अधिकतर अपने परिवार के साथ गांव आते थे लेकिन इस बार उनकी लाशें गांव आएंगी। परिजन शव लेने के लिए गांव से रवाना हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन