रक्षाबंधन पर भाई ने बहनों को दिया नायाब तोहफा, चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट किया

रक्षाबंधन पर करौली में भाई ने अपनी दो बहनों को अनोखा गिफ्ट देकर पर्व को यादगार बना दिया। युवक ने अपनी दो बहनों को राखी पर चांद पर दो एकड़ जमीन खरीद कर दी।

करौली। रक्षाबंधन पर इस बार रात के मुहूर्त के चलते 30 अगस्त की रात से लेकर आज यानि 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहनों को अलग-अलग तरह के गिफ्ट दे रहे हैं लेकिन राजस्थान के करौली जिले में एक भाई ने अपनी बहनों नायाब उपहार देकर इस पर्व को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है। जी हां, जिले के युवक ने अपनी दो बहनों को रक्षाबंधन पर चांद के टुकड़े भेंट किए हैं। 

चांद पर ‘लेक ऑफ हैप्पीनेस’ के पास 2 एकड़ जमीन
बात कुछ हैरान करने वाली है लेकिन यह हकीकत है। करौली निवासी तरुण अग्रवाल ने अपनी दो बहन सोनिया और प्रियंका के लिए चांद पर ‘लेक ऑफ हैप्पीनेस’ के पास 2 एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट की है। तरुण ने बताया कि वह बहनों को यह गिफ्ट देकर इस रक्षाबंधन को खास बनाना चाहते थे। उन्होंने अपनी छोटी बहन प्रियंका के नाम पर जमीन खरीद कर दोनों बहनों को गिफ्ट की। 

Latest Videos

पढ़ें कौन हैं ये शख्स जिसने चांद पर खरीदी जमीन, अब तक राजस्थान से तीन लोगों ने खरीदा भूखंड

डेढ़ माह पहले जमीन खरीदने के लिए अप्लाई किया था
तरुण ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था। कंपनी को रक्षाबंधन से पूर्व जमीन के सारे पेपर उपलब्ध करवाने के लिए रिक्वेस्ट भी की। ऐसे में रक्षाबंधन के पहले ही उन्हें यह डॉक्यूमेंट मिल गए। इसमें जमीन का नक्शा भी शामिल है। तरुण ने बताया कि इन सब में उन्हें करीब डेढ़ सौ डॉलर का खर्चा आया है।

पढ़ें चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने से पहले महिला ने खरीदा वहां प्लॉट, आगे का प्लान भी बताया

बहनों ने कहा यादगार बन गया रक्षाबंधन
रक्षा बंधन पर मिले इस अनोखे गिफ्ट पर दोनों बहनों का कहना है कि चांद पर इंसान रह सकता है या नहीं यह तो अभी वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं लेकिन भाई ने हमारे लिए चांद पर जमीन खरीद कर हमारे इस दिन को यादगार बना दिया है।

इससे पहले भी कई लोगों ने चांद पर जमीन खरीदी है जो कि लीगल तौर पर अनुचित है। हाल ही में राजस्थान के दो तीन लोगों ने चांद पर जमीन ली है। कई जानी मानी हस्तियों ने भी चांद पर जमीन खरीदी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh