सार

भरतपुर में दिहदहाड़े सर्राफा व्यापारी गोली मारकर लूट का प्रय़ास किया गया। ज्वेलर के पैर में गोली लगी तो बदमाश भागने लगे। इस दौरान आसपास के व्यापारियों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

भरतपुर। अभी 2 दिन पहले राजस्थान के पाली जिले में लुटेरे एक करोड़ 20 लाख रुपए का सोना लूट ले गए थे। सोना लूट की इस वारदात का 2 दिन के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा हऐ। इस बीच आज दोपहर में भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। यहां दिनदहाड़े एक ज्वेलर के शोरूम में घुसे लुटेरों ने उससे तिजोरी की चाबी मांगी। ज्वेलर ने चाबी नहीं दी तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी। गोली व्यापारी के पैर में लगी।‌

दुकानदारों ने एक लुटेरों को घेरकर पकड़ा, बाकी फरार
गोली चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के दुकानदार जब बाहर निकले तो उन्हें लुटेरे भागते हुए दिखे।‌ चार लुटेरों में से एक को दुकानदारों ने पकड़ लिया जबकि बाकी तीन फरार हो गए। मामला भरतपुर जिले के अटल बंद थाना इलाके का है। घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर ही कोतवाली थाना है।

पढ़ें. पाली में ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, बैंककर्मी बनकर आए बदमाश दो किलो सोना लेकर फरार

एक लुटेरा गिरफ्तार किया गया
इस घटना के बाद कोतवाली और अटल बंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।‌ उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं। इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने कोतवाली से लक्ष्मी मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता जाम कर दिया।  

ज्वेलरी शॉप पर बैठे थे व्यापारी तभी हुई वारदात
व्यापारियों की माने तो सर्राफा कारोबारी अजय कुमार आज दोपहर में अपने ज्वैलरी शॉप पर बैठे थे।‌ इसी दौरान उनके साथ यह घटना हुई है। बाजार में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस का कोई डर बदमाशों में नहीं है। भगवान की कृपा थी कि गोली पैर में लगी नहीं तो अनहोनी हो जाती। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें. राजस्थान में बैंक लूट का शॉकिंग खुलासा: शराबी टीटीई ने खिलौने की बंदूक से लूटा था बैंक, वजह हैरान कर देने वाली

कल भी भरतपुर में इसी इलाके में हुई थी हत्या
कल शाम को भी भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके में बीच सड़क पर फायरिंग हुई और एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फायरिंग की यह घटना अटल बंद थाने से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर हुई और आरोपी गोली मारकर फरार हो गए । 24 घंटे से भी कम समय में इस तरह की दो वारदात होने के बाद पूरे भरतपुर जिले की पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं।