सार

राजस्थान के पाली जिले में बदमाशों ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बैंक कर्मी बनकर आए बदमाश दो करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए। दो साल पहले भी इस दुकान में लूट की घटना हुई थी।

 

राजस्थान। पाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी शॉप पर बैंक कर्मचारी बनकर आए बदमाशों ने एक करोड़ की लूट को अंजाम दे दिया। लुटेरे वहां से करीब एक करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पाली, जोधपुर, बाड़मेर समेत आसपास के पांच जिलों में लुटेरों को तलाशा जा रहा है।

बैंक कर्मचारी बनकर ज्वैलर्स शॉप पर आए थे बदमाश
पूरी घटना पाली शहर के बापू नगर विस्तार में हुई। यहां किशन सोनी की ज्वेलरी शॉप है। दुकान के आगे का शटर तो बंद था लेकिन पीछे के दरवाजे से दो युवक आए जिन्होंने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और दरवाजा खुलवा लिया। अंदर घुसते ही बदमाशों ने सबसे पहले किशन सोनी को रुमाल पर नशीला पदार्थ डालकर सुंघा दिया और फिर उन्हें बंधक बना लिया।

पढ़ें. गजब! मंदिर से जूते चोरी होने पर जज साहब ने दर्ज कराई FIR, अब पुलिस कर रही तलाश

दो करोड़ का सोना लेकर फरार
किशन सोनी के बेसुध होने के बाद दोनों बदमाशों ने दुकान में मौजूद करीब 2 किलो सोने के आभूषण चुरा लिए। इसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है। बदमाश सोना लेकर वहां से फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लुटेरे अपने साथ चुरा कर ले गए ताकि सीसीटीवी के जरिए पुलिस उन तक पहुंच न सके।

पढ़ें. राजस्थान में बैंक लूट का शॉकिंग खुलासा: शराबी टीटीई ने खिलौने की बंदूक से लूटा था बैंक, वजह हैरान कर देने वाली

2021 में भी इस दुकान में ऐसे ही हुई थी लूट
हालांकि दुकान में दो कर्मचारी भी काम करते हैं लेकिन जिस दौरान यह घटना हुई दोनों ही कर्मचारी मौके पर नहीं थे। किशन सोनी भी अपने किसी दोस्त के यहां फंक्शन में गए हुए थे और इसके बाद वह दुकान पर पहुंचे थे। साल 2021 में भी किशन सोनी के यहां ऐसी ही लूट हुई। उस दौरान भी किशन सोनी को बंधक बनाया गया था। पुलिस उस मामले में भी अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।