सार

कर्नाटक के हावेरी के अलादाकट्टीग्राम में पटाखा गोदाम में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।

हावेरी। कर्नाटक के हावेरी के अलादाकट्टीग्राम में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इनमें से तीन की पहचान 45 साल के दयमप्पा ओलेकर, 23 साल के रमेश बर्की और 25 साल के शिवलिंग अक्की के रूप में हुई है। वे कटेनहल्ली गांव के रहने वाले थे। राहत और बचाव अभियान जारी है। अंदेशा है कि दो लोग गोदाम में फंसे हो सकते हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

पटाखा गोदाम में आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें काम कर रहे चार लोगों को बचकर भागने का मौका नहीं मिला। जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई। उनके शव बुरी तरह जली हुई हालत में पाए गए। शव पूरी तरह से पहचान में नहीं आ रहे थे। एक शव की पहचान नहीं हुई है। वसीम शफी अहमद और शेरू कट्टीमनी जलने से जख्मि हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोदाम के अंदर फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संयुक्त अभियान जारी रखा है।

वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी से लगी आग

आग वीरेश सातेनहल्ली के पटाखे के गोदाम में लगी। गोदाम में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए पटाखों को स्टोर कर रखा गया था। ऐसी जानकारी मिली है कि आग लापरवाही की वजह से लगी। जिस गोदाम में पटाखे जैसे अति ज्वलनशील पदार्थ को रखा गया था उसके शटर और गेट पर वेल्डिंग की जा रही थी। वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकली, जिससे आग लग गई। आग मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू से संदिग्ध आतंकी जुनैद अहमद का करीबी गिरफ्तार, लूट-हत्या सहित 17 मामलों में रहा शामिल

पटाखों के फटने से स्थिति और खराब हो गई और आग लपटें फैलने लगीं। अग्निशमन कर्मियों ने शाम पांच बजे तक आग पर काबू पाया। इसके बाद जवान गोदाम में गए। उन्हें चार पीड़ितों के जले हुए अवशेष मिले। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।