नशा बेचने से मना किया तो पूरे परिवार को ज़िंदा जलाया, 5 साल के बच्चे की मौत

ड्रग्स बेचने से इंकार करने पर पुराने पैडलर और उसके पूरे परिवार को ड्रग्स माफिया ने जिंदा जला दिया। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्रग्स माफिया और उसके पुत्र को अरेस्ट कर लिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके का है।

 

हनुमानगढ़ (Rajasthan). राजस्थान में माफिया राज तेजी से बढ़ रहा है। फिर चाहे वे हथियार या बजरी तस्करी वाले हों या फिर नशे के सौदागर हों। पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला हनुमानगढ़ में सामने आया है जहां ड्रग्स बेचने से इंकार करने पर पुराने पैडलर और उसके पूरे परिवार को ड्रग्स माफिया ने जिंदा जला दिया। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्रग्स माफिया और उसके पुत्र को अरेस्ट कर लिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके का है।

पूरे घटनाक्रम के बारे में एसपी अजय सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले तब जगवीर उर्फ मद्दी हेरोईन बेचने का काम करता था। वह पंजाब में रहने वाले एक माफिया से माल मंगाता था। फोन पर ही डिलेवरी हो जाती थी और कैश पहुंचा दिया जाता था। जगवीर के भाई ने पुलिस को बताया कि भाई ने एक साल पहले काम छोड़ दिया था और वह अपना ही कोई काम कर रहा था। वह अपने बच्चे को अच्छा जीवन देना चाहता था, लेकिन तस्करों ने ऐसा नहीं होने दिया।

Latest Videos

पूरे परिवार को ज़िंदा जलाया

एसपी अजय सिंह ने बताया कि पंजाब के अबोहर निवासी तस्कर मुकुंद सिंह और उसका बेटा शारद सिंह बुधवार दोपहर को ड्रग्स बेचने के लिए हनुमानगढ़ आए थे । वहां पर आकर वे लोग जगवीर सिंह की गली मे ही माल बेच रहे थे। जगवीर ने मना किया तो उन लोगों ने उसे देख लेने की धमकी दी। उसके बाद गुरुवार सवेरे करीब पांच बजे जगवीर के कमरे में दरवाजे के नीचे से पैट्रोल डाल दिया और कमरे में आग लगा दी।

पांच साल के बेटे के हुई दर्दनाक मौत

एसपी अजय सिंह ने बताया कि आगजनी की इस घटना में जगवीर, उसका बेटा एकमजीत और पत्नी जिंदा जल गए। एकमजीत की मौत हो गई और पत्नी की हालत बेहद गंभीर है। जगवीर भी अस्पताल में भर्ती है। एसपी ने बताया कि पंजाब से आकर नशे के तस्कर पिता और पुत्र ने राजस्थान में आगजनी की इस वारदात को अंजाम दिया और फिर पंजाब भाग गए थे। पंजाब से ही दोनो को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस लेकर आई और अब हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम