
जयपुर. हाल ही में आरजेएस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। प्रदेश में 200 से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए। इनमें सिद्धार्थ सिंह कांटया और लितेंद्र सिंह भी शामिल है। यह दोनों भाई भरतपुर के रहने वाले हैं। इस बार जिले में कुल 7 लोग परीक्षा में चयनित हुए। जिसमें यह दोनों सगे भाई भी शामिल है।
यह जिले के नगला बांध इलाके के रहने वाले हैं। इनके पिता जीत सिंह भी राजस्थान ज्यूडिशरी अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन उनका सपना सच नहीं हो पाया। ऐसे में उन्होंने अपने दोनों बेटों को शुरू से ही आरजेएस बनाने का सपना देखा हुआ था। दोनों भाइयों ने एक साथ यह सपना पूरा कर दिखाया।
इनके पिताजी जीत सिंह खुद वकील है। जिन्होंने दोनों ही बेटों को जयपुर में आरजेएस की तैयारी करवाई। और पहले ही प्रयास में दोनों बेटों का चयन हो गया। बड़े बेटे को 173वीं और छोटे बेटे सिद्धार्थ को 177 वीं रैंक हासिल हुई है। दोनों रोजाना 8 से 9 घंटे की पढ़ाई करते हैं।
दोनों भाई कहते हैं कि पिता हमेशा से खुद की कहानी बताते थे तो लगता था कि वह तो आरजेएस नहीं बन सके लेकिन चाहे कुछ भी हो हमें यह परीक्षा पास करनी है। इसके बाद दोनों भाइयों ने एक साथ रहकर तैयारी करना शुरू किया और अब यह परीक्षा पास करके दिखा दी। दोनों भाइयों का कहना है कि उन्होंने दीपावली पर अपने पिता को तोहफा दे दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।