राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पूरे रंग में है। पिछले कुछ दिनों से वे अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहे और आज इन दोनों को समाप्त कर वे जयपुर लौटे तो जयपुर में उन्होंने ऐसे बयान दिए जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया।
जयपुर(Rajasthan). राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पूरे रंग में है। पिछले कुछ दिनों से वे अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहे और आज इन दोनों को समाप्त कर वे जयपुर लौटे तो जयपुर में उन्होंने ऐसे बयान दिए जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया। सीएम अशोक गहलोत के बयानों का पलटवार करते हुए उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई।
बता दें कि सचिन पायलट शुक्रवार को जयपुर के महाराजा कॉलेज मैदान में मौजूद थे। महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया जाना था । इस उद्घाटन के मौके पर सचिन पायलट मुख्य अतिथि थे । सचिन पायलट के अलावा राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी समेत अन्य कई नेता भी यहां मौजूद रहे। सचिन पायलट ने सैकड़ों छात्रों के सामने अपना पक्ष रखा तो तालियां बजती रही। उन्होंने सीएम गहलोत के बयान पर उन्हें नसीहत भी दी।
जीभ का इस्तेमाल जरा संभल कर करना चाहिए- पायलट
सचिन पायलट बोले कि हमारे दांत सलाखों की तरह हैं। 32 सलाखों के बीच में मौजूद बिना हड्डी की जीभ होती है उसे सोच संभल कर और संभाल कर इस्तेमाल करना चाहिए । सचिन पायलट ने कहा कि हमारी परवरिश अच्छी होनी चाहिए यह जरूरी है कि बड़े लोग छोटे लोगों को क्या सिखाते हैं। मेरा यह दायित्व बनता है क्योंकि आप सभी लोग मेरे से छोटे हैं तो मैं आपके लिए अच्छे मायने सेट कर सकूं।
दूसरों को सम्मान देने पर ही मिलता है सम्मान- पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि कभी भी कुछ भी बोलने से पहले कई बार सोचना जरूरी है। अगर आप सम्मान देंगे तो लोग आपका सम्मान करेंगे, लेकिन अगर आप लोगों का अपमान करेंगे तो आपको बदले में वही मिलेगा।
सीएम ने पायलट के लिए इस्तेमाल किया था अभद्र शब्द
अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने छात्रों से पूछा कि मेरे बारे में आप लोगों ने क्या सुना... उन लोगों ने क्या बोला तो- छात्रों ने जोर से आवाज लगाकर गद्दार और गद्दार के नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं।
सीएम गहलोत ने भी पायलट पर की थी ये टिप्पणी
इस बयानबाजी की शुरुआत 3 से 4 दिन पहले उस समय हुई जब सचिन पायलट झुंझुनू जिले में अपनी रैली के दौरान पेपर लीक मामले पर बोल रहे थे। उनका कहना था कि जब पेपर तिजोरी में पैक था तो वह बाहर जादूगरी से आ गया क्या...? जादूगरी वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने भी बिना नाम लिए बयान दिया कि राजस्थान से कोरोना वायरस गया है लेकिन एक कोरोना वायरस हमारी पार्टी में भी है। यह बयान उन्होंने कल दिया। इस बयान के बाद अब सचिन पायलट ने जबान संभाल लेने और परवरिश अच्छी होने तक की बातें कह डाली।