
Salman Khan Blackbuck Hunting Case : राजस्थान के चर्चित कांकाणी काला हिरण शिकार मामले में 28 जुलाई को एक बार फिर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में इसलिए आया है, क्योंकि जहां एक ओर सलमान खान की सजा के खिलाफ अपील पर बहस होनी है, वहीं दूसरी ओर सरकार की तरफ से ‘लीव टू अपील’ याचिका पर भी अदालत विचार करेगी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने इस मामले में पहले सलमान खान को पांच साल की सजा और 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया था। वहीं, साथ में आरोपी रहे अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था।
सलमान खान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उनसे जुड़े सभी मामलों को एक साथ सूचीबद्ध करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 28 जुलाई की सुनवाई की तारीख तय की थी। अब देखना यह है कि क्या सरकार को देर से अपील करने की अनुमति मिलती है या नहीं, वहीं सलमान खान की सजा के खिलाफ दाखिल की गई अपील पर क्या रुख अपनाया जाता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।