कहां खड़ी है नोटों की दीवार: यहां पानी की तरह बरसता है पैसा, खजाना होश उड़ा देगा

Published : Dec 01, 2024, 01:13 PM ISTUpdated : Dec 01, 2024, 03:18 PM IST
Sanwaliyaji Seth temple Donation box

सार

चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी मंदिर में दो महीने के भंडार की गिनती शुरू हुई और पहले ही दिन 11 करोड़ से ज़्यादा की रकम निकली! ज़्यादातर 500 के नोटों से खजाना देखकर सब हैरान।

चित्तौडग़ढ़. श्रीसांवलियाजी स्थित सांवरा सेठ के मंदिर में अमावस्या से पहले भंडार की गिनती शनिवार से शुरू की गई। गत माह गिनती नहीं हो पाई थी। ऐसे में दो माह के भंडार की गिनती शुरू हुई। पहले ही दिन इतना खजाना दानपेटी से निकला की देखने वालों के होश ही उड़ गए। गिनने के लिए नोटों की मशीन आई हुई है। यह दानराशि 11 करोड़ रुपए को पार कर गई। 

जब खडी़ हो गई 500-500 नोटों की दीवार

शनिवार को 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की गणना हुई। पहले दिन प्राप्त राशि में सभी 500-500 के नोट हैं। शेष राशि की गणना सोमवार को ही जाएगी। बता दें, श्रीसांवलियाजी के भंडार में हर माह करोड़ों रुपए की दानराशि आती है। इसके साथ ही सोना-चांदी भी आता है।

सांवलिया सेठ को इसलिए भक्त चढ़ाते हैं इतना पैसा

दरअसल, भक्तों का ऐसा मानना है कि जो कोई भी भक्त चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ जितना सोना-पैसा या अन्य वस्तुओं दान करेगा, उसे भगवान चार गुना करके उसे लौटाएंगे। हलांकि कई भक्तों का कहना है कि सांवलिया सेठ ऐसा ही करते हैं। वह सेठों के सेठ हैं, उनके यहां आने पर हर मुराद पूरी होती है। बता दें कि सांवलिया सेठ मंदिर में आने वाला यह दान देश ही नहीं विदेश से भी आता है। उनकी दानपेटियों में अकूत खजाना निकलता है। एक महीने में करोड़ों रुपए और कई किलो जेवरात निकलते हैं।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी