शादी की खुशियों को लगी ऐसी नजर: एक साथ विधवा हो गईं 2 बहनें, भयावह था मंजर

Published : May 12, 2025, 05:59 PM ISTUpdated : May 12, 2025, 06:00 PM IST
Sawai Madhopur News

सार

Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर में शादी की तैयारियों के बीच दो जीजा बनास नदी में डूब गए। राहत पाने के लिए नदी में नहाने उतरे थे, जहां ये हादसा हुआ। शादी का माहौल गम में बदल गया।

जयपुर, Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर के खंडार थाना क्षेत्र में उस समय गम का माहौल छा गया जब एक शादी के घर से निकले दो दामाद बनास नदी में डूब गए। यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर बरनावदा घाटे के पास हुआ, जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह हादसे से दोनों सगी बहनें एक साथ विधवा हो गईं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  जो कोई भी उनकी चीख-पुकार सुन रहा है उसका कलेजा कांप जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों बताया कैसा हुआ यह हादसा

मृतकों की पहचान दिलखुश बैरवा निवासी छाण और विपिन बैरवा निवासी जाखोदा के रूप में हुई है। दोनों अपने एक रिश्तेदार के साथ पास के कस्बे से शादी के लिए जरूरी सामान लेने निकले थे। लेकिन रास्ते में गर्मी से राहत पाने के लिए वे नदी में नहाने उतर गए, जहां यह दुखद हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक युवक गहरे पानी में चला गया, और उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी बहाव में फंस गया। तीसरे साथी ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला।

एक छोटी सी लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं

इस हादसे ने सिंगोर कलां गांव में चल रही शादी की तैयारियों को ना सिर्फ मातम में बदल दिया, बल्कि दो बहनों को एक साथ विधवा भी बना दिया। दुल्हन सपना के घर में जहां सुबह तक खुशियों की गूंज थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। दोनों मृतक युवकों की पत्नियां बार-बार बेहोश हो रही थीं, और गांव की महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही थीं। परिवार ने भारी मन से विवाह की रस्में पूरी कीं, लेकिन इस हादसे की छाया हर चेहरे पर साफ दिख रही थी। एक छोटी सी लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं और शादी के जश्न को शोकसभा में बदल दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया