लेडी पुलिस की इंस्पेक्टर ने उड़ा दिया गर्दा, तालियां बजाते रह गए SP-कलेक्टर

Published : Apr 18, 2025, 05:04 PM ISTUpdated : Apr 18, 2025, 05:17 PM IST
Sawai Madhopur police officer

सार

Rajasthan Police Foundation Day : सवाई माधोपुर की एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के डांस ने लाखों लोगों का दिल जील लिया। डांस इतना शानदार था कि खुद एसपी साहब और कलेक्टर तालिया बजाते रह गए। 

जयपुर. राजस्थान पुलिस का सख्त चेहरा अकसर चर्चा में रहता है, लेकिन इसी पुलिस फोर्स में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जो अपनी सख्त ड्यूटी के साथ-साथ दिल से अपने शौक को भी जिंदा रखते हैं। सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ऐसी ही एक शख्सियत हैं, जिनकी डांस के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय की पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीनू  ने जब मंच संभाला, तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। 

सवाई माधोपुर की इंस्पेक्टर ने जब लगाया ठुमका

थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिसे देखकर न सिर्फ आमजन बल्कि वरिष्ठ अधिकारी भी झूम उठे। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और जिला कलेक्टर शुभम चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी उनके डांस से काफी प्रभावित हुए और खुले दिल से सराहना की। टीनू का कहना है कि डांस उनके लिए सिर्फ शौक नहीं, बल्कि तनाव दूर करने का जरिया भी है।

डांस वीडियोज को लाखों लोगों ने देखा

इससे पहले होली मिलन समारोह में भी उनका डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने 'खाई के पान बनारस वाला' पर परफॉर्म किया था। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियोज को लाखों बार देखा गया है। टीनू सोगरवाल जैसे अफसर यह साबित करते हैं कि वर्दी के पीछे भी एक जिंदादिल इंसान होता है, जो अपने कर्तव्यों के साथ-साथ ज़िंदगी को भरपूर जीता है।

देखिए लेडी इंस्पेक्टर का गर्दा उड़ाने वाला वो वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी