23 की उम्र, 25 शादियां, इस लड़की ने तो गजब ही कर डाला

Published : May 20, 2025, 08:58 AM IST
Sawai Madhopur News

सार

Sawai Madhopur shocking News : 23 साल की अनुराधा ने 25 से ज़्यादा शादियां करके करोड़ों की ठगी की। भोपाल से आई इस दुल्हन ने सवाई माधोपुर में कई युवकों को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Sawai Madhopur shocking News : सवाई माधोपुर में पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक करीब 25 युवकों से फर्जी शादी कर करोड़ों की ठगी की है। आरोपी युवती अनुराधा (उम्र 23 वर्ष) भोपाल में छिपकर रह रही थी, जहां से मानटाउन थाना पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनकर उसे गिरफ्तार किया।

सवाई माधोपुर में हुआ दुल्हन का खुलाासा

यह मामला 3 मई को सामने आया था, जब सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा ने थाने में शिकायत दी कि एक महिला ने उससे शादी कर 12 दिन बाद जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

भोपाल की अनुराधा का फोटो दिखाया और करा दी शादी

पीड़ित विष्णु ने बताया कि उसे सुनीता नाम की महिला और पप्पू मीणा ने “मनपसंद दुल्हन” से विवाह कराने का झांसा दिया था। आरोपी गिरोह ने भोपाल की अनुराधा का फोटो दिखाया और सवाई माधोपुर कोर्ट में इकरारनामा बनवाकर शादी करवाई। इसके लिए विष्णु से 2 लाख रुपए भी लिए गए थे। शादी के 12वें दिन अनुराधा रातोंरात घर से गायब हो गई और साथ ले गई कीमती जेवरात, नकदी व मोबाइल। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सिर्फ एक नहीं, बल्कि 25 से ज्यादा युवकों के साथ किया गया धोखा है।

कुंवारे लोगों को फंसाकर 5 लाख में करते थे डील

मानटाउन थाना प्रभारी सुनील गुप्ता के निर्देशन में टीम गठित हुई। ASI मीठालाल यादव को जानकारी मिली कि अनुराधा भोपाल में है। उन्होंने ग्राहक बनकर संपर्क किया और फिर मौके पर पहुंचकर अनुराधा को धर दबोचा। जांच में खुलासा हुआ है कि भोपाल में फर्जी विवाह कराने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और मजबूत सिंह जैसे कई सदस्य शामिल हैं। ये लोग भोले-भाले युवक को एजेंट के माध्यम से जोड़ते और शादी के बदले 2 से 5 लाख रुपए की डील करते थे।

भोपाल में दूसरे पति के साथ गुजार रही थी दिन

अनुराधा ने हाल ही में एक अन्य युवक से दोबारा विवाह कर लिया था और उसके साथ भोपाल में रह रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से जेवर और नकदी की बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज