भयंकर गर्मी के लिए बदनाम राजस्थान में सर्दी का कहर: मनाली की तरह टपक रहा बर्फ

राजस्थान के माउंट आबू में तापमान गिरने से बर्फ जमने लगी है। स्थानीय लोग और पर्यटक सर्दी से बचने के उपाय कर रहे हैं। ठंड के बावजूद पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।

माउंट आबू, जो कि राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, इस समय सर्दी की तीव्रता का सामना कर रहा है। सिरोही जिले में स्थित इस खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र में इस साल सर्दी में अत्यधिक बढ़ोतरी हो रही है। हाल के दिनों में माउंट आबू का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के पास 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जो कि सर्दी की गंभीरता को दर्शाता है।

घरों की छतों पर जमने लगी बर्फ की चादर

तापमान में गिरावट के चलते माउंट आबू के स्थानीय निवासी और पर्यटक दोनों ही सर्दी से बचने के उपायों में जुटे हुए हैं। घरों के बाहर कारों की छतों पर बर्फ जमने के दृश्य आम हो गए हैं, और घास पर ओस की बूंदें जम गई हैं। इसके अलावा, लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौसम में रूम हीटर का उपयोग भी बढ़ गया है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से अधिक परेशानी हो रही है।

Latest Videos

घूमने वालों को यह सुंदर दृश्य स्वर्ग से कम नहीं…

सर्दी की तीव्रता के बावजूद, पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुजरात समेत विभिन्न राज्यों से पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं, ताकि वे इस मौसम का आनंद ले सकें। चाय की चुस्कियों और गर्म खाने का आनंद लेते हुए लोग सर्दी से बचने के उपाय भी कर रहे हैं। माउंट आबू का शीतल वातावरण और सुंदर दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे यह स्थल इस समय खासा व्यस्त है। इस प्रकार, माउंट आबू में सर्दी ने लोगों की दिनचर्या में बदलाव ला दिया है, लेकिन साथ ही यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kapoor family meets PM Modi: नर्वस से रणबीर कपूर और पीएम मोदी ने लगा दिए ठहाके #Shorts
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
क्या ईरान से अभी भी संबंध रखेगा Syria? भारत पर क्या पड़ेगा असर और क्या हैं संभावना?
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Donald Trump बना रहे जन्मसिद्ध नागरिकता खत्म करने की योजना, भारतीयों पर क्या होगा असर?