राजस्थान की भीषण गर्मी से बाइक-कार में लगी आग, जिंदा जलकर मर गए 3 लोग...

Published : May 28, 2024, 11:02 AM ISTUpdated : May 28, 2024, 11:03 AM IST
 Rajasthan Three people died after burning alive in bike car fire Accident

सार

एक तरफ राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है, दूसरी ओर दर्दनाक हादसे भी हो रहे हैं। उदयपुर में एक इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि तीन लोगों की कार में आग लगने के बाद जिंदा जलकर मौत हो गई।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां बाइक और जीप की भिड़ंत हो गई। यह भिडंत भी इतनी खतरनाक कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस घटना में बाइक पर बैठे तीन दोस्तों की मौत हो गई। वही जीप में बैठे करीब आधा दर्जन झुलस गए।

उदयपुर के फलासिया हुआ भयानक हादसा

यह हादसा उदयपुर के फलासिया इलाके में हुआ। जिसमें 20 साल के सुनील, राहुल और दीपक की मौत हो गई। राहुल और दीपक की उम्र भी करीब 17 से 18 साल के बीच है। वही इस घटना में जीप में बैठे रतनलाल और निरमा बुरी तरह से झुलस गए।

नेशनल हाईवे 58 पर 15 फीट उछलकर जा गिरे लड़के

जानकारी के मुताबिक आदिवासी समुदाय की एक बारात गारणवास से आमोद गांव की तरफ आ रही थी। इसी बीच जैसे ही वह गाड़ी नेशनल हाईवे संख्या 58 पर पहुंची तो वहां सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हुई। टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों युवक करीब 15 फीट उछलकर साइड में जा गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई और पेट्रोल की टंकी में आग लग गई।

एक्सीडेंट के बाद जीप में लगी भयानक आग

देखते ही देखते जीप गाड़ी में भी आग लग गई। जिसमें करीब छह लोग झुलसे। यह सभी लोग किसी बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हालांकि आसपास के लोगों की सूझबूझ से जीप सवार लोग समय पर अस्पताल पहुंच गए। वही आपको बता दे कि आज तीनों दोस्तों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह