
जयपुर. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA Awards 2025) का सिल्वर जुबली समारोह जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। जयपुर के एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इस भव्य समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत कर रहे हैं। शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जयपुर पहुंचे हैं।
जैसे ही शाहरुख जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे। शाहरुख ने भी अपने फैंस का अभिवादन किया और फ्लाइंग किस देकर उनका दिल जीत लिया। वे तीन दिनों तक जयपुर में रहेंगे और 9 मार्च को IIFA अवार्ड्स में अपनी प्रस्तुति देंगे।
शाहरुख खान के अलावा, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल और मीका सिंह भी जयपुर पहुंच चुके हैं। श्रेया घोषाल और मीका सिंह भी अवार्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। रेखा, करीना कपूर, करण जौहर और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
IIFA अवार्ड्स शो के लिए सेलिब्रिटी गेस्ट का आगमन गुरुवार से ही शुरू हो गया था। सबसे पहले माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा जयपुर पहुंचे। माधुरी दीक्षित ने गुरुवार को डांस रिहर्सल भी की। IIFA अवार्ड्स का यह सिल्वर जुबली समारोह जयपुर के लिए एक यादगार इवेंट होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगेगा और दर्शकों को शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी।
बॉवीवुड सिंगर श्रेया घोषाल भी आईफा के लिए जयपुर पहुंच गई हैं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर बनी सिटी पैलेस के बादल महल की रेप्लिका के साथ फोटो भी ली।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।