नवरात्रि के पहले दिन तांड़व:इस देवी मंदिर में लगा था लाशों का ढेर, खौफनाक था मंजर

सोलह साल पहले शारदीय नवरात्रि के दिन जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में हुए हादसे में 224 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। भगदड़ के कारण हुई इस घटना की जांच के बावजूद आज तक यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई कैसे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 3, 2024 7:08 AM IST

जोधपुर. आज से शारदीय नवरात्रि शुरु हो गई है। देवी माता के मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है जो पूरे दस दिन चलने वाला है। लेकिन इन सबके बीच बात उस दिन की जो आज से सोलह साल पहले आया था, शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन मौत ने जो तांड़व मचाया था वह आज भी अनसुलझा है कि आखिर वो सब क्यों हुआ था। देवी को किस बात पर क्रोध आया था और क्यों लाशों के ढेर लग गए थे। यह हादसा जोधपुर में हुआ था।

मेहरानगढ़ किला के चामुंडा मंदिर में हुई थी त्रासदी

Latest Videos

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला अपनी ऐतिहासिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन 224 श्रद्धालुओं की मौत की एक घटना ने इसे एक त्रासदी का गवाह बना दिया। यह हादसा 30 सितंबर 2008 नवरात्रि के पहले दिन, सुबह दर्शन के समय हुआ, जब हजारों श्रद्धालु चामुंडा मंदिर की ओर दौड़ पड़े। संकरी ढलान पर भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

लाशों का अंबार देख पुलिस और डॉक्टर भी हैरान थे

इस घटना के समय, श्रद्धालुओं में युवा वर्ग का बड़ा हिस्सा शामिल था जिनकी उम्र 16 से 25 वर्ष के बीच थी। जब शवों को निकाला गया, तब वे सभी खड़े मिले, जो इस बात का संकेत है कि भागदौड़ और घुटन के कारण उनकी जान गई। अस्पतालों में लाशों का अंबार लग गया और यह एक दुःखद मंजर बन गया।

आज तक यह मामला अनसुलझी पहेली बना है

इस हादसे के बाद न्यायिक जांच के लिए जस्टिस जसराज चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया। आयोग ने सिफारिश की कि मंदिर के अलसुबह दर्शन बंद किए जाएं, जिसे बाद में लागू किया गया। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और इमरजेंसी सेवाओं का इंतजाम भी किया गया। हालांकि, घटना के बाद से कई सरकारें आईं, जांच चलती रहीं, लेकिन आज तक यह मामला अनसुलझी पहेली बना हुआ है। मौतें क्यों हुई, भगदड़ किस कारण मची, वह क्या अफवाह थी.....? इन सब सवालों का जवाब नहीं मिल सका है। हालात अब सामान्य हो चले हैं, लेकिन मेहरानगढ़ की यह त्रासदी आज भी श्रद्धालुओं के मन में खौफ भर देती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम