भाजपा नेता सुभाष राड की हार्ट अटैक से मौत, शेखावटी से टिकट लेने के लिए कर रहे थे कोशिश

Published : Sep 07, 2023, 06:38 PM IST
subhash

सार

शेखावटी से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता सुभाष राड की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुभाष शेखावटी से टिकट लेने का प्रयास कर रहे थे।

सीकर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही पार्टियों के नेता इस बार विधायक बनने की चाह में टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान आज भाजपा के लिए एक बुरी खबर आई है।‌

हार्टअटैक से भाजपा नेता की गई जान
राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाले भाजपा के एक नेता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वह शेखावाटी से टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे थे। वह भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भी काफी सक्रिय थे और बड़े नेताओं से भी उनके संपर्क थे। टिकट के लिए उनके मजबूत दावेदार होने की चर्चा थी।

पढ़ें महिलाओं और पुरुषों को मिलते हैं हार्ट अटैक के अलग-अलग संकेत, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

परिवर्तन यात्रा में सक्रिय थे सुभाष राड
सीकर जिले के फलौदी शेखावाटी क्षेत्र में रहने वाले सुभाष राड की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वर्तमान में सुभाष सीकर जिले के वार्ड नंबर 39 से जिला परिषद के सदस्य थे।‌ अभी उनका कार्यकाल करीब पौने 3 साल तक बाकी था। इस बीच में भाजपी की ओर से निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा में सक्रिय थे।

सुबह अचानक हुआ सीने में दर्द
परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज सुभाष सवेरे उठे और कुछ देर बाद ही उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि हृदय गति रुकने के कारण उनकी जान चली गई।

6 दिन पहले सुभाष की पिता का निधन
करीब 6 दिन पहले ही सुभाष के पिता की भी मौत हो गई थी।‌ परिवार में वैसे ही गम का माहौल चल रहा था, लेकिन आज सुभाष की मौत से घर में कोहराम मच गया है। भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कई सीनियर नेता सुभाष की मौत के उनके घर पहुंचे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं
16 सीटर जीप में सवार हुए 60 लोग, राजस्थान का यह जोरदार वीडियो देख लोग हैरान-Watch