
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 22 साल की निकिता सिंह की हत्या कर दी गई। उसकी बॉडी उसके घर से ही पुलिस ने बरामद की है। मां और पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हत्या का आरोप मां पर है और इसी आधार पर केस की जांच की जा रही है। सूचना यह भी मिली कि हत्या करने के बाद बॉडी को डिस्पोज करने का भी प्रबंध कर लिया गया था। मामला बिंदायका थाना इलाके में स्थित मुंडियारामसर कस्बे का है।
खोपड़ी से बहा इतना खून की स्पॉट पर ही मौत
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम कस्बे में रहने वाली निकिता और उसकी मां सीता में झगड़ा हो गया। सीता ने निकिता के पिता को फोन कर कहा कि बेटी फोन नहीं लौटा रही थी, पढ़ाई नहीं कर रही थी, इस कारण से उससे विवाद हो गया और वह बेहोश होकर गिर गई। पिता काम से तुरंत घर लौटे। इस बीच मां ने सरकारी एंबुलेंस व्यवस्था 108 नंबर पर कॉल किया और निकिता को अचेत हालत में एसएमएस अस्पताल लेकर जाया गया। उसके सिर में चोट के निशान थे और खून बह रहा था।
जयपुर पुलिस लगा रही सीक्रेट का पता
एंबुलेंस के चालक ने इस बारे में लोकल पुलिस को फोन कर दिया। उधर एसएमएस अस्पताल में निकिता को मृत घोषित कर दिया गया। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस का मानना है कि निकिता पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को मोबाइल को लेकर ही घटना होने की जानकारी दी गई है। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि निकिता की मां सीता के भी कुछ चोटें लगी हैं।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में रेपिस्ट को फांसी की सजा: दरिंदगी की कहानी सुनकर कांप जाएगा कलेजा...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।