पूरी रात कुएं में अर्धनग्न तड़पती रही, सुबह जब हकीकत सामने आई तो रोंगटे खड़े हो गए, कौन थी वह महिला...

Published : Apr 12, 2025, 06:01 PM IST
Banswara News

सार

shocking crime banswara : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक पूर्व पति ने अपनी बीवी के साथ वो कूरता की जो शायद कोई हैवान भी नहीं करेगा। दरिंदे ने पहले तो रेप किया फिर पूरी रात तड़पने के लिए बिना कपड़ों को कूएं में धकेल दिया।  

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पूर्व पति ने दुष्कर्म के बाद कुएं में फेंककर मारने की कोशिश की। हैरानी की बात ये रही कि पूरी रात महिला अर्धनग्न हालत में पानी में तड़पती रही, लेकिन मोटर की पाइप पकड़कर उसने अपनी जान बचा ली। पुलिस उसके बयान दर्ज करने की कोशिश करती रही लेकिन वह ज्यादा कुछ बात नहीं सकी। फिलहाल आरोपी को तलाश किया जा रहा है।

पांच साल पहले शादी हुई थी और एक बेटा भी

पीड़िता ने बताया कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी और एक बेटा भी है। लेकिन बाद में दोनों में अनबन होने के कारण तलाक हो गया। महिला ने इसके बाद नातरा विवाह कर लिया और दूसरे पति के साथ रहने लगी। गुरुवार रात जब उसका दूसरा पति घर पर नहीं था, तभी उसका पहला पति वहां पहुंचा और जबरन उसे उठा ले गया। वह चीखती चिल्लाती रही लेकिन पति ने उसका मुंह दबा दिया।

मौत से भी हिम्मत नहीं हारी बेबस महिला

आरोपी ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मारने की नीयत से कुएं में फेंक दिया। यही नहीं, महिला पर एक बड़ा पत्थर भी फेंका जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। लेकिन हिम्मत न हारते हुए महिला ने कुएं में लगी मोटर की पाइप पकड़ ली और पानी में पूरी रात जूझती रही।

जब महिलाओं ने सुनी वो भयानक चीख…

  • सुबह खेत में काम करने आईं कुछ महिलाओं ने कुएं से आती चीखें सुनीं और गांववालों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया। तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
  • पुलिस ने आरोपी पूर्व पति के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना के बाद से गांव के लोग हैरानहै।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट