धूम मचा रही राजस्थान सरकार की यह स्कीम, एक फॉर्म भरो और एक लाख खाते के अंदर, सिर्फ एक शर्त

Published : Apr 12, 2025, 05:00 PM IST
Chief Minister Bhajanlal Sharma

सार

राजस्थान सरकार दे रही है बिना ब्याज 1 लाख का लोन! गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में 5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा, अभी करें आवेदन।

जयपुर, राजस्थान सरकार की एक स्कीम तेजी से वायरल हो रही है । सरकार सहकारिता विभाग की मदद से अपनी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 5 लाख लोगों को लोन देने जा रही है । अभी तक सिर्फ एक लाख लोगों ने आवेदन किया है। उनमें से सरकार ने करीब 33000 को लोन दे दिया है। यह स्कीम बहुत तेजी से उपयोग में ली जा रही है। इसके लिए क्या योग्यता और क्या दस्तावेज होंगे इसकी पूरी जानकारी इस प्रकार से है .....।

इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार की एक ही शर्त

दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जरूरतमंद लोगों जिनमें खासकर पशुपालक और छोटे किसान शामिल है, उनके लिए यह योजना शुरू की है । इसके लिए सिर्फ एक ही शर्त है और वह यह है कि आपका सिबिल स्कोर 600 से कम नहीं होना चाहिए। अगर इससे कम होगा तो सरकार यह लोन नहीं देगी । इसके लिए बैंक के दस्तावेज के साथ ही पहचान पत्र, घर का पता और कुछ अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा रहा है ।

लोन के लिए राजस्थान सरकार के यह हैं नियम

सरकार यह ब्याज मुक्त लोन इसलिए देना चाह रही है क्योंकि पशुपालकों को इससे मदद मिलेगी और वह अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेंगे । अपने पशुओं के लिए वह शेड का निर्माण कर सकेंगे , साथ में सारे पानी का बंदोबस्त भी कर सकेंगे । अगर किसी पशुपालक के पास काम मवेशी हैं तो वह ₹100000 की मदद से और मवेशी खरीद सकता है। बस सरकार को यह लोन 1 साल के अंदर वापस चुकाना होगा। यह लोन लेने के लिए जन आधार और आधार कार्ड अनिवार्य है । इसके अलावा सबसे आराम वाली बात यह है कि पशुपालक को किसी सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य नहीं है । ना ही उस पर यह दबाव है कि वह अपने मवेशियों का दूध सरकार को ही बेचे। अपने तरह की इस शानदार योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज