शादी बनी ऐसी अभिशाप: जमीन बिक गई-12 लाख कैश गया और मां भी मारी गई, लेकिन दुल्हन नहीं आई

सार

हनुमानगढ़ में ऑनलाइन शादी के नाम पर ठगी से एक परिवार बर्बाद हो गया। बेटे की शादी के लिए खेत बेच दिए, 12 लाख डूबे, और सदमे से माँ की मौत हो गई।

हनुमानगढ़.  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक बेहद भावुक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ऑनलाइन शादी की चाहत रखने वाले एक शख्स को न सिर्फ आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, बल्कि उसे ऐसा धोखा मिला सदमे में मां भी चल बसी , परिवार में उसका सहारा सिर्फ मां ही थी । इतना ही नहीं पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की , बाद में कोर्ट की दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया जा सका है।

मां की अंतिम इच्छा थी कि बेटा शादी करके घर बसाए…

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र निवासी गुरदीप सिंह (42), जो वार्ड 44 सुरेशिया में रहते हैं, ने कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वे अपनी बुजुर्ग मां के साथ अकेले रहते थे। मां की अंतिम इच्छा थी कि बेटा शादी करके घर बसाए। बेटे की शादी की खातिर उन्होंने अपने नाम की कृषि भूमि तक बेच दी, ताकि खर्च पूरा हो सके।

Latest Videos

‘वर-वधू जोड़ी’ बसा रहा अपना जीवन

गुरदीप ने ‘वर-वधू जोड़ी’ नामक ऑनलाइन विवाह प्लेटफॉर्म से संपर्क किया। साइट से मिले नंबरों पर बातचीत करने पर खुद को साइट की संचालिका बताने वाली महिला प्रीति जैन से संपर्क हुआ। उसने भरोसा दिलाने के लिए एक लड़की की फोटो भेजी और फोन पर बातचीत भी करवाई। धीरे-धीरे प्रीति जैन ने विश्वास में लेकर अलग-अलग बहानों से रकम मांगनी शुरू की। गुरदीप से करीब 12 लाख रुपये की ठगी हो गई। जब तक सच सामने आता, बहुत देर हो चुकी थी। इस धोखे का गहरा असर उसकी मां पर पड़ा और सदमे से उनकी मौत हो गई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह मामला ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते खतरे की एक और चेतावनी है।

राजसथान में आए दिन होती है ऐसी ठगी 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं जब मेट्रोमोनियल वेबसाइट के नाम पर ठगी की घटनाएं हुई है। कई बार तो साइट की मदद से शादी करने के कुछ दिन बाद ही दुल्हन जेवर और पैसा समेट कर फरार हो चुकी है। इस तरह के ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”