जालोर में पारिवारिक विवाद ने छीनी 2 जानः मासूम बेटा बेटी को लेकर कुंए में कूदी मां, महिला बची बच्चों की हुई मौत

Published : Jun 12, 2023, 08:25 PM IST
suicide

सार

पारिवारिक कलह के चलते खौफनाक वारदात सामने आई। जालौर में पति से झगड़े के बाद 2 बच्चों को लेकर मां कुएं में कूद गई। पानी कम होने से महिला को बचा लिया गया लेकिन 8 माह के बेटे और 4 साल की बेटी की हुई मौत। घटना में दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया।

जालौर (jalore News). राजस्थान के जालोर शहर से बहुत ही मार्मिक खबर है। चरित्र पर शक करने के चक्कर में हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। दो मासूम बच्चों की मौत हो गई । मां पर इन बच्चों की हत्या का आरोप आ गया। मामला चौंकाने वाला है। पति से विवाद के बाद 8 महीने और 4 साल के अपने दो बच्चों को लेकर पानी में कूदी पत्नी को बचा लिया गया, लेकिन दोनों बच्चों की जान चली गई। अब पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किया है।

जालोर के चितलवाना थाने में महिला ने किया सुसाइड का प्रयास

जालौर जिले के चितलवाना थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बाड़मेर की रहने वाली सोहनी विश्नोई की शादी चितलवाना इलाके में रहने वाले सचिन से 5 साल पहले हुई थी । सचिन अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और हथियार रखने और हथियार बेचने के मामले में जेल भी जा चुका है । सचिन और सोनी के 4 साल की बेटी समीक्षा और 8 महीने का बेटा अनुभव था। सचिन और सोहनी में पिछले कुछ दिनों से विवाद हो रहा था ।

जालोर में पारिवारिक विवाद ने छीन ली दो मासूमों की जिंदगी

2 दिन पहले भी सचिन ने सोहनी के साथ मारपीट की थी और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया था। सचिन का आरोप था कि सोहनी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ चक्कर है और वह मोबाइल पर उसी से बात करती है । दोनों परिवारों के बीच में इस मामले को शांत करने की कोशिश की गई , लेकिन सचिन का गुस्सा कम नहीं हुआ। 2 दिन से दोनों में विवाद चल रहा था। आखिर देर रात सुहानी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई और घर के नजदीक ही पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी।

मायके पक्ष ने जालोर पहुंच दर्ज कराया मुकादमा

लेकिन टंकी में पानी कम था इस कारण सोहनी को बचा लिया गया, लेकिन उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस बारे में आज दोपहर में बाड़मेर निवासी सोहनी के परिवार को सूचना मिली तो वे लोग जालौर पहुंचे और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उधर सचिन ने भी सोहनी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया और अपने बच्चों की हत्या का आरोपी बताया। पुलिस ने दोनों के केस दर्ज कर लिए हैं । उधर सोहनी विश्नोई को जालौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।3

इसे भी पढ़ें- अमल ज्योति कॉलेज सुसाइड मिस्ट्री: ऐसा क्या राज़ था मोबाइल फोन में कि पकड़े जाने पर छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा ली?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद