जालोर में पारिवारिक विवाद ने छीनी 2 जानः मासूम बेटा बेटी को लेकर कुंए में कूदी मां, महिला बची बच्चों की हुई मौत

पारिवारिक कलह के चलते खौफनाक वारदात सामने आई। जालौर में पति से झगड़े के बाद 2 बच्चों को लेकर मां कुएं में कूद गई। पानी कम होने से महिला को बचा लिया गया लेकिन 8 माह के बेटे और 4 साल की बेटी की हुई मौत। घटना में दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया।

जालौर (jalore News). राजस्थान के जालोर शहर से बहुत ही मार्मिक खबर है। चरित्र पर शक करने के चक्कर में हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। दो मासूम बच्चों की मौत हो गई । मां पर इन बच्चों की हत्या का आरोप आ गया। मामला चौंकाने वाला है। पति से विवाद के बाद 8 महीने और 4 साल के अपने दो बच्चों को लेकर पानी में कूदी पत्नी को बचा लिया गया, लेकिन दोनों बच्चों की जान चली गई। अब पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किया है।

जालोर के चितलवाना थाने में महिला ने किया सुसाइड का प्रयास

Latest Videos

जालौर जिले के चितलवाना थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बाड़मेर की रहने वाली सोहनी विश्नोई की शादी चितलवाना इलाके में रहने वाले सचिन से 5 साल पहले हुई थी । सचिन अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और हथियार रखने और हथियार बेचने के मामले में जेल भी जा चुका है । सचिन और सोनी के 4 साल की बेटी समीक्षा और 8 महीने का बेटा अनुभव था। सचिन और सोहनी में पिछले कुछ दिनों से विवाद हो रहा था ।

जालोर में पारिवारिक विवाद ने छीन ली दो मासूमों की जिंदगी

2 दिन पहले भी सचिन ने सोहनी के साथ मारपीट की थी और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया था। सचिन का आरोप था कि सोहनी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ चक्कर है और वह मोबाइल पर उसी से बात करती है । दोनों परिवारों के बीच में इस मामले को शांत करने की कोशिश की गई , लेकिन सचिन का गुस्सा कम नहीं हुआ। 2 दिन से दोनों में विवाद चल रहा था। आखिर देर रात सुहानी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई और घर के नजदीक ही पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी।

मायके पक्ष ने जालोर पहुंच दर्ज कराया मुकादमा

लेकिन टंकी में पानी कम था इस कारण सोहनी को बचा लिया गया, लेकिन उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस बारे में आज दोपहर में बाड़मेर निवासी सोहनी के परिवार को सूचना मिली तो वे लोग जालौर पहुंचे और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उधर सचिन ने भी सोहनी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया और अपने बच्चों की हत्या का आरोपी बताया। पुलिस ने दोनों के केस दर्ज कर लिए हैं । उधर सोहनी विश्नोई को जालौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।3

इसे भी पढ़ें- अमल ज्योति कॉलेज सुसाइड मिस्ट्री: ऐसा क्या राज़ था मोबाइल फोन में कि पकड़े जाने पर छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा ली?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना